Uttarakhand: खटीमा के शारदा सागर डैम में ज्यादा पानी भरने से आसपास के गांव जलमग्न, लोगों का जीना हुआ मुहाल
Udham Singh Nagar: ग्रामीणों का कहना है कि जब-जब फसल तैयार होती है तो यूपी सिंचाई विभाग द्वारा जलभराव कर फसल को बर्बाद कर दिया जाता है जिससे भारी तबाही का सामना करना पड़ता है
Uttarakhand News: उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) की खटीमा (Khatima) तहसील क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा (India Nepal Border) पर स्थित सिसैया ग्राम पंचायत के बंधा, बलुवा, खैरानी गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं ये सभी गांव शारदा सागर डैम (Sharada Sagar Dam) के किनारे बसे हुए हैं, डैम में अत्यधिक जलभराव की वजह से इन गांवों में पानी भर गया है. जलभराव से ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी जलभराव की वजह से ग्रामीण नाव से आवागमन कर रहे हैं.
गांव में जलभराव से जीना हुआ मुहाल
सिसैया ग्राम पंचायत में लगभग 1000 आबादी वाले इन गांवों के खेत, खलिहान, फसल, रास्ते, गोठ, घर-मकान, आंगनबाड़ी पूरी तरह जलमग्न है. जलस्तर प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जहरीले जलीय जीव, सांप, मगरमच्छ आदि का खतरा भी गांव में मंडराने लगा है. इसी के साथ संक्रामक बीमारियों के भी फैलने की आशंका बनी हुई है. लोग सड़क के किनारे आशियाना बनाकर रहने को मजबूर है. पीने के लिए साफ पानी नहीं है. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं, नाव का सहारा लेकर आवागमन करना पड़ता है. जलभराव के कारण विगत वर्षों पानी में डूबने से कई बच्चों की मौत भी हो चुकी है.
ग्रामीणों ने लगाई प्रशासन से गुहार
ग्रामीणों का कहना है कि जब जब फसल तैयार होती है तो यूपी सिंचाई विभाग द्वारा जलभराव कर फसल को बर्बाद कर दिया जाता है जिससे भारी तबाही का सामना करना पड़ता है और यहां के लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जाते हैं. विगत वर्ष भी यहां जलभराव से भारी तबाही और फसल की बर्बादी हुई थी. वही पीड़ित ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से डैम का जलस्तर कम कराने तथा इस समस्या का स्थाई समाधान किए जाने की गुहार लगाई है.
तहसीलदार शुभांगिनी सिंह ने बताया कि ये मामला मेरे संज्ञान में आया है. हाल फिलहाल में वहां पर काफी जलप्रभाव हुआ है, जिससे की आम जनमानस को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है. जल विभाग के साथ जल्द ही बात करेंगे और कोशिश करेंगे की जल्द से जल्द समस्या का निदान हो सके.
ये भी पढ़ें- शिवपाल के करीबी, 2 बार सपा से सांसद, एक बार MLA, जानें- कौन हैं मैनपुरी से बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य