Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में सीमांत क्षेत्र खटीमा के जंगलों से लकड़ी की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वन विभाग द्वारा लकड़ी तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को खटीमा वन रेंज की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सागवान की बेशकीमती लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा है. टीम ने ये ट्रक पीलीभीत रोड पर पकड़ा. इस गाड़ी में ट्रक ड्राइवर समेत दो और लड़की तस्कर सवार थे जो मौके से फरार होने में सफल रहे. 


वन विभाग की टीम की कार्रवाई


खटीमा वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल ने मीडिया को बताया कि उन्हें मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई थी कि यूपी के बहेड़ी क्षेत्र की एक गाड़ी खटीमा के जंगलों से बेशकीमती सागवान की लकड़ी चोरी कर बहेड़ी जा रही है. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने तत्काल एक टीम का गठन किया और उनकी घेराबंदी की कोशिश की. मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम मौके पर पहुंच गई जहां उनकी नजर इस ट्रक पर पड़ी, जिसके बाद इस वन विभाग की टीम ने इसे वहीं पर पकड़ लिया. 


ट्रक ड्राइवर और 2 लकड़ी तस्कर फरार


वन विभाग की टीम को आता देख ट्रक का ड्राइवर और उसके साथ दो और लड़की के तस्कर ट्रक को वहीं छोड़कर भाग गए. जिसके बाद वन विभाग की टीम ट्रक को वन रेंज के ऑफिस में ले आई और उसे लाकर यहां खड़ा कर दिया. इस मामले में अज्ञात लकड़ी तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच को शुरू कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें-


यूपी के इन शहरों में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से CM योगी ने लिया फैसला


UP Corona Update: यूपी में कोरोना ने पसारे पैर, 24 घंटे में मिले 135 नए केस, दिल्ली से सटे जिलों में अलर्ट पर प्रशासन