Agnipath Scheme Protest: खटीमा में अग्रिपथ योजना के विरोध की आशंका, तैनात किया गया भारी पुलिस बल
Agneepath Scheme: खटीमा में एनएसयूआई द्वारा सरकार का पुतला फूंके जाने की घोषणा के बाद पूरे खटीमा में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस द्वारा आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की गई.
Uttarakhand News: देश के विभिन्न हिस्सों में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध लगातार जारी है. उसी क्रम में सीमांत कोतवाली क्षेत्र खटीमा में भी युवाओं द्वारा अग्रिपथ योजना का विरोध किए जाने की आशंका के चलते पूरे खटीमा क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा. पुलिस बल द्वारा हर चौराहे पर हेलमेट पहने जा रहे युवाओं को रोककर पूछताछ की गई.
NSUI ने सरकार का पुतला फूंकने की घोषणा की थी
बता दें कि एनएसयूआई द्वारा सरकार का पुतला फूंके जाने की घोषणा के कारण पुलिस द्वारा शहर में बेहद सख्ती की गई. जिसके चलते एनएसयूआई का पुतला फूंकने का कार्यक्रम विफल हो गया. वहीं तहसील के गेट पर भी पुलिस द्वारा हर आने जाने वाले की सघनता से चेकिंग करके पूछताछ की गई.
यह भी पढ़ें- Success Story: यूपी 10वीं बोर्ड में मऊ की हर्षिता और अंजलि ने बनाई टॉप-10 में जगह, ये हैं उनके सपने
इस मामले में पुलिस ने क्या कहा?
वही वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक कोतवाली खटीमा देवेंद्र गौरव ने बताया कि अग्रिपथ योजना का युवाओं द्वारा विरोध किया जा रहा है जिसके चलते शहर में अराजकता की स्थिति ना बने इसके लिए जगह जगह पर पुलिस थाना दे तथा पुलिस द्वारा हर आने जाने वाले से पूछताछ की जा रही है पुलिस का प्रयास है कि खटीमा में शांति व्यवस्था भंग ना हो.