Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. वहीं प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी-कांग्रेस ने जनसमर्थन के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami)  के क्षेत्र खटीम में आज प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)  ने हुंकार भरी. इस दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला. प्रियंका ने रोजगार, प्रवासी मजदूरों सहित कई मुद्दों को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा. 


कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर प्रियंका गांधी ने ये कहा


प्रियंका गांधी ने कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों का मुददा उठाते हुए कहा कि, “ संसद में प्रधानमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस ने उनकी (प्रवासी श्रमिकों की) मदद की और राजनीति करके देश भर में कोरोना फैलाया. वे सड़कों पर चल रहे थे, उनके लिए कोई सुविधा नहीं थी. क्या हम उन्हें ऐसे ही छोड़ देते? ... क्या हम राजनीति कर रहे थे? हम अपना कर्तव्य कर रहे थे."



मुख्यमंत्री बिंदिया-चूडि़यां बांट रहे हैं रोजगार क्यों नहीं बांट रहे- प्रियंका गांधी


वहीं रोजगार के मुद्दे पर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी बोलीं,” ये जो मुख्यमंत्री बैठे हैं जो आपको बिंदिया और चूड़ियां बांट रहे हैं. इनसे पूछिए कि इन्होंने आपको रोजगार क्यों नहीं बांटे. इनसे पूछिए कि जब हमारे भाई-बहन शहरों से वापस आ रहे थे तो आप कहां थे? जब किसान आंदोलन कर रहे थे तो आप कहां थे?



प्रियंका गांधी ने पलायन के मुद्दे पर ये कहा


प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि, “यहां पलायन ज्यादा है. यह क्यों होता है? जब राज्य में नौकरियां पैदा नहीं हो रही हैं. आपके राज्य में सब कुछ है - हिमालय, प्रकृति, पर्यटन के अवसर - लेकिन रोजगार नहीं. नौकरी के लिए यहां से पलायन कर रहे हैं लोग.”



Uttarakhand Election 2022: CM Pushkar Singh Dhami का बडा एलान, कहा- शपथ ग्रहण करते ही लागू करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड


सीएम से लेकर देश के पीएम तक सिर्फ खुद के विकास के बारे में सोच रहे हैं- प्रियंका गांधी


केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि, “ एक राजनीतिक नेता का सबसे बड़ा कर्तव्य क्या है? जनता की सेवा, उनका विकास. आज सभी भाजपा नेता - आपके सीएम से लेकर देश के पीएम तक - केवल अपने विकास के बारे में सोच रहे हैं. कोई आपके बारे में नहीं सोच रहा.”



 


देश की नीतियां पीेम के 2 उद्योगपति चला रहे हैं- प्रियंका गांधी


प्रियंका ने कहा कि, “ पूरे देश की नीतियां सिर्फ 2 उद्योगपतियों के लिए चल रही हैं जो पीएम के दोस्त हैं. जब बजट आता है, तो गरीबों, किसानों, मध्यम वर्ग, छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए कुछ भी नहीं देता है वे हमारे देश की रीढ़ हैं.”



उत्तराखंड में 14 फरवरी को है मतदान


बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. 10 मार्च को काउंटिंग के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. फिलहाल आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी से लेकर कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक कई मुद्दों को उठाकर जनता से वोट अपील कर रहे हैं.


ये भी पढ़े


Uttarakhand Election 2022: Himanta Biswa Sarma का विवादित बयान, बोले- क्या हमने Rahul Gandhi से राजीव गांधी के बेटे होने का सबूत मांगा?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI