Khatima News: खटीमा में बच्चों व गर्भवती महिलाओं की सेहत से खिलवाड़, आंगनबाड़ी में बिना एक्सपायरी डेट के मिला राशन
Khatima News: एसडीएम ने जब टेक होम राशन योजना के तहत बांटे जाने वाले पुष्टाहार का सैंपल चेक किया तो पाया कि इस पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट नहीं है. उन्होंने डीलर पर कार्रवाई की बात कही है.
Khatima News: उत्तराखंड के खटीमा (Khatima) में नौनिहालों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. एसडीएम (SDM) ने यहां के आंगनबाड़ी केंद्र पर औचक निरीक्षण किया तो पाया कि यहां गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दिया जाने वाला टेक होम राशन (Take Home Ration) बिना एक्सपायरी डेट के ही दिया जा रहा है. इस मामले को लेकर एसडीएम ने सख्त रवैया अपना है और आंगनबाड़ी केंद्र के अधिकारियों से बात कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण
उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के आए दिन नए मामले देखने को मिल रहे हैं. नया मामला खटीमा के आंगनबाड़ी केंद्र का है, जहां पर टेक होम राशन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और देश के नौनिहालों के लिए बांटे जाने वाला राशन बिना एक्सपायरी डेट का निकला है. खटीमा के एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने खेतलसंडा खाम के आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया तो उन्होंने पाया कि टेक होम राशन के तहत गर्भवती महिलाओं और नौनिहालों को बांटे जाने वाले राशन का कोई भी विवरण आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध नहीं है. यहां कोई ऐसा रजिस्टर नहीं बनाया गया जिससे पता चल सके कि महिलाओं और बच्चों को इनके द्वारा क्या प्रदान किया जा रहा है.
इसके बाद एसडीएम ने जब टेक होम राशन योजना के तहत बांटे जाने वाले पुष्टाहार का सैंपल चेक किया तो पाया कि पुष्टाहार में किसी भी प्रकार की मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट नहीं है. गर्भवती महिलाओं और नौनिहालों के स्वास्थ्य से हो रही खिलवाड़ पर एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने आंगनबाड़ी केंद्र के उच्चाधिकारियों से इस पूरे मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
एसडीएम ने कही कार्रवाई की बात
एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट इनका टेक होम राशन का जो सैंपल पकड़ा गया है उस पर कोई भी मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट मेंशन नहीं है. इस चेक करवाया जा रहा है. हम पता करेंगे किस डीलर से इनको प्रोवाइड कराया जा रहा है. इनके सीडीपीओ से अभी बात नहीं हो पा रही है, उनसे बात करके बताएंगे की कौन सा डीलर इनको सप्लाई कर रहा है. इस मामले में निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- 'आडवाणी जी की तरह', सवाल सुनकर BJP पर तेजस्वी का पलटवार, लालू के किडनी ट्रांसप्लांट पर भी दी जानकारी