Khatima Customs Department: खटीमा में कछुओं की तस्करी का मामला आया सामने है. कस्टम विभाग ने एक इनोवा कार में 173 जिंदा कछुआ को पकड़कर खटीमा वन विभाग के हवाले कर दिया है. खटीमा वन विभाग ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जिंदा कछुआ को नानक सागर में छोड़ने की न्यायालय से अनुमति मांगी है. पिछले काफी दिनों से कछुओं की तस्करी बढ़ने की सूचना विभाग को मिल रही थी जिसके बाद विभाग द्वारा सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर ये कार्यवाई की गई है.
4 बोरे में बंद थे कछुए
वन विभाग के लाख प्रयासों के बावजूद भी वन्यजीवों की तस्करी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. खटीमा कस्टम विभाग ने कल रात चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार को पकड़ा. जबकि पकड़ी गई कार के अंदर सवार चार लोग भागने में सफल रहे हैं. तलाशी के दौरान कस्टम विभाग को कार के अंदर 4 बंद बोरे मिले हैं, जिनके अंदर कछुए भरे हुए थे. कस्टम विभाग ने खटीमा वन विभाग को इनोवा कार व जिंदा 173 कछुए सुपुर्द किए हैं. खटीमा वन विभाग ने न्यायालय से जिंदा कछुआ को नानक सागर में छोड़ने की अनुमति मांगी है.
एआरटीओ से गाड़ी की मांगी जानकारी
खटीमा वन क्षेत्राधिकारी कैलाश मनराल ने मीडिया को बताया कि कस्टम विभाग द्वारा एक इनोवा कार और 173 जिंदा कछुए उन्हें सौंपे गए हैं. वन विभाग द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही एआरटीओ रुद्रपुर को पत्र लिखकर इनोवा कार के असली मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं जिंदा कछुआ को नानक सागर में छोड़ने के लिए अदालत से अनुमति मांगी गई है. पिछले कई दिनों से जनपद में लगातार कछुआ की तस्करी के मामले बढ़े हैं.
ये भी पढ़ें-
इटावा: वैक्सीन की दूसरी डोज़ नहीं लेने पर रुका 849 कर्मचारियों का वेतन, जल्द टीका लगवाने के निर्देश