Khatima News: गर्मी के चलते सड़कों पर आ रहे जंगली जीव, हाईवे किनारे दिख रहे भालू-लेपर्ड सहित अन्य जानवर
Khatima: जंगलों में पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण खटीमा के शारदा नहर के किनारे पूरनपुर रोड पर जंगली जानवरों का प्रकोप बढ़ गया है. जहां हाईवे किनारे भालू, लेपर्ड सहित कई जानवर नजर आ रहे हैं.
Uttarakhand News: मैदानी इलाके में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते जंगली जानवरों ने नदी और तालाबों की तरफ रुख कर रहे हैं. नदी और तालाबों की ओर जाते समय हाईवे और आबादी क्षेत्र के पास से गुजरने के कारण मानव और वन्यजीव संघर्ष की संभावना बढ़ गई है. मानव और वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग ने टीमें बनाकर जंगली जानवरों के आवागमन के मार्ग गश्त बढ़ाई है. प्रदेश के मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से जहां इंसान परेशान है तो वही जंगलों में जानवर भी परेशान है.
रोड़ पर दिख रहे जंगली जानवर
खटीमा की सुरई वन रेंज में शारदा नहर के किनारे पूरनपुर रोड पर आजकल जंगली जानवरों की आवाजाही ज्यादा बढ़ गई है. आपको हाईवे के किनारे भालू , लेपर्ड सहित कई जानवर टहलते हुए नजर आएंगे. जिससे मानव वन्य जीव संघर्ष की संभावनाएं काफी बढ़ गई है. वहीं सुरई वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार का कहना है कि विगत कुछ समय से क्षेत्र में गर्मी काफी बढ़ गई है साथ ही बरसात न होने के कारण जंगलों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है.
Uttarakhand News: मंत्री और सचिव के बीच बढ़ी तकरार, अब अधिकारी की मांगी ACR तो कांग्रेस ने ली चुटकी
वन विभाग है सतर्क
जंगलों में गर्मी पड़ने के कारण जंगली जानवर पूरनपुर रोड क्रॉस कर शारदा नहर में पानी पीने और नहाने के लिए आ रहे हैं. जिसके चलते पूरनपुर रोड पर जंगली जानवरों का आवागमन काफी बढ़ गया है. मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग पूरा सतर्क है. वन विभाग की कई टीमें लगातार दिन-रात पूरनपुर रोड पर गश्त कर रही हैं. साथ ही आम जनता को भी सचेत किया जा रहा है कि वह रात्रि में अकेले पूरनपुर रोड पर सफर ना करें.
Ghaziabad News: अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा, 19 लोग गिरफ्तार