Gaura Devi Kanya Dhan Yojana: उत्तराखंड (Uttarakhand) नें सरकार लड़कियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई है. इन्ही में से एक गौरादेवी कन्याधन योजना (Gaura Devi Kanya Dhan Yojana) . जिसमें बालिकाओं को बारहवीं पास करने के बाद 51 हजार रूपए की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी. इसके अलावा इस योजना के तहत बेटी के जन्म पर 11 हजार रूपए की राशि लड़की के माता-पिता को भी दी जाएगी. इस योजना के जरिए बाल लिंगानुपात में भी सुधार होगा. इसके अलावा योजना का उद्देश्य लड़कियों को उच्च स्तर की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना भी है. चलिए जानते हैं योजना की पूरी डिटेल......
पहले जानें Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के लाभ
- इसका लाभ 12th पास करने वाली सभी बालिकाओं को होगा.
- एसटी, एससी ,ओबीसी ,एवं सामान्य श्रेणी की सभी गरीब परिवार की कन्याओं को योजना के माध्यम से 51 हजार रूपए की राशि की सहायता प्रदान की जाएगी.
- इसके अलावा बेटी के जन्म पर भी सरकार 11 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देगी.
- योजना के माध्यम से मिलने वाली 51 हजार रूपए की सहायता राशि का चेक धनराशि स्वीकृति होने के उपरान्त लाभार्थी के नाम से कोर बैंकिंग बैंक शाखा में 5 साल की अवधि के लिए 51,000 की फिक्स्ड डिपॉजिट बनवाई जाएगी.
- जिसे लाभार्थी कन्या पांच वर्ष की अवधि पूर्ण होने के बाद 75 हजार रूपए की राशि के रूप में प्राप्त करने में सहायक होंगे.
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Eligiblity
- योजना का लाभ उत्तराखंड राज्य की मूल निवासी नागरिक को ही मिलेगा.
- योजना के लिए आवेदन 12 पास छात्रा कर सकती हैं.
- ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 15976 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- इसके अलावा शहरी क्षेत्र में रहने वाली लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 21206 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- ST ,SC OBC ,एवं सामान्य श्रेणी एवं अन्य पिछड़े वर्ग से संबंधित सभी पात्र लाभार्थी बालिकाएं योजना में आवेदन कर सकती है।
- बता दें कि आवेदन करने हेतु बालिका बीपीएल परिवार से संबंधित होनी चाहिए. जिनकी आयु 25 साल से ज्यादा ना हो.
कन्या धन योजना आवेदन आवश्यक दस्तावेज
- परिवार का बीपीएल प्रमाण पत्र
- परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- हाई स्कूल प्रमाण पत्र एवं अंकतालिका
- परिवार रजिस्टर की नक़ल
- ग्राम प्रदान द्वारा सत्यापित अविवाहित होने के प्रमाण पत्र
- एफडीआर फॉर्म हस्ताक्षर सहित
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- छात्रा का रोल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अभिभावक या बालिका का मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
कैसे करें गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए अप्लाई ?
- इसके लिए सबसे पहले आप योजना की http://escholarship.uk.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
- यहां आप होम पेज पर आवेदन पत्र के ऑप्शन में क्लिक कर दें.
- फिर एक नया पेज आपके सामने खुलेगा. जिसमें आवेदन फॉर्म होगा.
- इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट ले लें.
- फिर इसमें पूछी गई सभी जानकारी को भर दें.
- इसके बाद अपने डिस्ट्रिक्ट,स्टेट से संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को भी भरें. अब फॉर्म में बैंक से संबंधी सभी आवश्यक विवरण को दर्ज करें।
- सभी जानकारी भरने के बाद DPO कार्यालय या फिर अपने स्कूल में अपने आवेदन फॉर्म को जमा करवा दें.
Uttarakhand: टिहरी के नवोदय विद्यालय में आठ छात्र और एक टीचर कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेट किए गए