Uttarakhand News: हल्द्वानी तहसील का कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज  निरीक्षण किया, वहीं निरीक्षण के दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कई स्टांप विक्रेताओं के दस्तावेज और रजिस्टर चेक किए और सभी को अपने जरूरी कागजातों को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.


साथ ही उनके द्वारा तहसील हल्द्वानी के सभी क्षेत्रों के भू-अभिलेख चेक किए गए और रजिस्ट्रार कार्यालय में भी उनके द्वारा मैरिज सर्टिफिकेट में हो रही दिक्कतों को भी बारीकी से देखा गया. उसको तत्काल ठीक करने के निर्देश कुमाऊं कमिश्नर द्वारा उप रजिस्ट्रार अतुल शर्मा को दिए गए.


Ukraine-Russia Crisis: सीएम पुष्कर धामी के विधानसभा क्षेत्र खटीमा के पांच छात्र यूक्रेन में फंसे, परिजनों ने की सरकार से ये मांग


वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले काम पूरा करने के दिये निर्देश


मीडिया से बात करते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाएं ठीक से देखी हैं, अमीनों की वसूली काफी हद तक अच्छी स्थिति में है, जिसे वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.


तहसील के कर्मचारियों को निर्देश दिए गये हैं कि वहां सरकारी कामकाज करवाने के लिए कार्यालय में आने वाले लोगों से अपना व्यवहार अच्छा रखें, ताकि जनता की नजर में प्रशासन की अच्छी छवि जा सके. तहसील परिसर में पार्किंग की उचित व्यवस्था हो इसको लेकर भी उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, साथ ही पुरुष और महिला शौचालयों को ठीक करने के लिए कुमाऊं कमिश्नर ने निर्देश दिए.


इसे भी पढ़ें:


Ukraine-Russia Conflict: यूक्रेन में फंसे Uttarakhand के 188 छात्र, DGP ने बताया स्टूडेंट्स को वापस लाने का प्लान