Uttarakhand News: कुमाऊं मंडल के 2 जिलों में रेड अलर्ट के बाद स्कूलों की छुट्टी, अधिकारियों को दिए गए खास निर्देश
Uttarakhand News: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर एवं नैनीताल जनपद में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अधिकारियों को फोन खुले रखने का निर्देश दिया गया है.
Udham Singh Nagar: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट को देखते हुए दोनों ही जनपदों के जिलाधिकारी ने कक्षा एक से 12 तक और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 जुलाई को बंद रखने के आदेश जारी किये हैं, आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कहीं गई है. इसके साथ आपदा की स्थिति में अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर एवं नैनीताल जनपद में कहीं कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा, गर्जन के साथ साथ बिजली चमकने की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया. मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट को देखते हुए उधम सिंह नगर एवं नैनीताल जनपद के जिला अधिकारियों के निर्देश पर एक से बारह तक की कक्षाओं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 जुलाई दिन बुधवार को बंद रखने के निर्देश जारी किये हैं. सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा अधिनियम 2005 के कठोर कार्रवाई की जाएगी.
अधिकारियों को फोन खुले रखने के दिये निर्देश
दोनों ही जिलों के जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने फोन खुले रखने के निर्देश दिए हैं. आपदा की स्थिति में क्षेत्र की प्रत्येक अपडेट को जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र पर आवश्यक देंगे. जलभराव की स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के दिशा निर्देश जारी किये हैं, ऐसी स्थिति में गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए कहा है ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके. वहीं लोगों की मदद के लिए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड़ में है. सभी स्कूलों को 31 जुलाई तक बंद रखने के निर्देश भी दिए गए है. वहीं अगस्त में कई दिनों तक स्कूल बंद हो सकते है.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर और अखिलेश की बहस के बीच मायावती का बड़ा बयान, मोदी सरकार से कर दी बड़ी मांग