Uttrakhand News: हरिद्वार (Haridwar) के लक्सर (Laksar) में एक व्यापारी को निशाना बनाने आए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग (Firing) कर दी. इस फायरिंग में दो पुलिस घायल हो गए, जिनमें से एक की हलात गंभीर है. ये बदमाश यहां एक व्यापारी के घर पर हमला करने आए थे. बदमाशों ने जब वहां फायरिंग की तो शोर-शराबा सुनकर सामने आ रहे दो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. जिसके बाद बदमाशों ने दोनों पुलिसवालों पर भी फायरिंग कर दी. 


बदमाशों ने खुलेआम पुलिस पर की फायरिंग


व्यापारी सुनील कुमार के मुताबिक कुछ बदमाश उसके घर हमला करने आए थे, बदमाशों के ने जब वहां फायरिंग की, तो शोर-शराबा सुनकर लोग वहां इकट्ठा हो गए, जिसके बाद बदमाश वहां से भागने की कोशिश करने लगे. तभी सामने से आ रहे पुलिसकर्मियों ने भी उन्हें आगे से घेरने की कोशिश की. सामने से आ रहे पुलिसकर्मियों को देखकर भी बदमाशों के हौसले नहीं टूटे और उन्होंने उन पर भी फायर झोंक दिया. इस फायरिंग में बदमाशों की एक गोली सीधे एक पुलिसकर्मी के पैर से आर पार होते हुए दूसरे पुलिसकर्मी को छूकर निकल गई. जिसके बाद दोनों घायल हो गए. 


बदमाशों की गोली से दो पुलिसकर्मी घायल


सुनील कुमार ने कहा कि ये लोग कई दिनों से मेरे पीछे लगे थे, पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गोली चला दी. पुलिस वालों ने भी बहुत ही हिम्मत दिखाते हुए बहादुरी से मुकाबला किया और अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी रक्षा की, वो लोग हमारे ऊपर हमला करने आए थे. घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल लक्सर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलने पर एसपी देहात परमेंद्र डोभाल भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. 

इस पूरे मामले को लेकर लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि पुलिसकर्मी चेकिंग पर थे इसी दौरान उन्होंने लोगों का शोर सुनकर बदमाशों को रोकने की कोशिश की. जिसमें बदमाशों ने सीधा पुलिसकर्मियों पर फायर कर दिया. इस फायरिंग में हमारे 2 सिपाही राजेन्द्र और पंचम घायल हो गए. दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है.  


ये भी पढ़ें- 


Congress Presidential Election: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग जारी, लखनऊ में वोट डालेंगे करीब 1500 डेलिगेट