Mussoorie News: मसूरी टिहरी रोड पर स्कूल के पास भारी भूस्खलन, बड़े-बड़े पत्थर और मलबा आने से मार्ग बंद
Mussoorie News: नायब तहसीलदार विनोद तिवारी ने बताया कि देर शाम को मसूरी टिहरी रोड वुडस्टॉक स्कूल के पास पहाड़ का एक बड़ा भाग टूट गया, जिसकी वजह से काफी मलबा नीचे आ गया था.
![Mussoorie News: मसूरी टिहरी रोड पर स्कूल के पास भारी भूस्खलन, बड़े-बड़े पत्थर और मलबा आने से मार्ग बंद Uttarakhand land slide near mussoorie tehri Road Wood Stock School Mussoorie News: मसूरी टिहरी रोड पर स्कूल के पास भारी भूस्खलन, बड़े-बड़े पत्थर और मलबा आने से मार्ग बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/c37444819e840bab02e24e327f2eaf4a1689322393946275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mussoorie Land Slide: उत्तराखंड के मसूरी (Mussoorie) में टिहरी रोड (Tehri Road) पर वुड स्टॉक स्कूल के पास भारी भूस्खलन हो गया, जिससे ये मार्ग पूरी तरह बंद हो गया. मार्ग बंद होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं भूस्खलन के बाद मार्ग बंद होने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन नायब तहसीलदार विनोद तिवारी के नेतृत्व में मसूरी पुलिस (Mussoorie Police) और लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीम मौके पर पहुंची और सड़क पर आए मलबे और पत्थरों को जेसीबी के जरिए हटाया गया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस मार्ग पर फिर से यातायात के लिए सुचारू किया गया.
इस पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार विनोद तिवारी ने बताया कि देर शाम को मसूरी टिहरी रोड वुडस्टॉक स्कूल के पास पहाड़ का एक बड़ा भाग टूट गया और मार्ग पर भारी मात्रा में पत्थर और मलबा आने से मार्ग बंद हो गया. जिससे वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बाधित हो गई. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क पर आए मलबे और पत्थर को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया. इस काम में प्रशासन की टीम को करीब दो घंटे का समय लगा, जिसके बाद मार्ग को फिर से पहले की तरह सुचारू रूप से घोल दिया गया.
दो दिन प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
नायब तहसीलदार ने कहा कि उत्तराखंड में 14 और 15 जुलाई को भारी बारिश के अनुमान के बाद जिला प्रशासन द्वारा सभी संबंधित विभाग को अलर्ट पर रहने की निर्देश दिए गए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग की टीम पूरी तरीके से तैयार है. लोक निर्माण विभाग व राष्ट्रीय राजमार्ग को सभी चिन्हित भूस्खलन क्षेत्र पर जेसीबी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे कि अगर भूस्खलन होने के बाद मार्ग बंद होता है तो तत्काल करवाई कर सड़क पर आए मलबे और पत्थर को हटाकर यातायात को सुचारु किया जा सके. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए लोग बेवजह घरों से बाहर ना निकले.
ये भी पढ़ें- UP Politics: ममता बनर्जी के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, सीएम योगी को दिया जवाब, कहा- 'पहले यूपी का हाल देखें'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)