Rudraprayag Landslide: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, लैंडस्लाइड से रुद्रप्रयाग में 60 मीटर सड़क छतिग्रस्त
Gaurikund Landslide: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है, मौसम विभाग की चेतावनी फिर से ठीक साबित हो रही है. लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं तो जगह-जगह लैंडस्लाइड से सड़कें बंद हो रही हैं.
Rudraprayag Rain Update: उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में गौरीकुंड राजमार्ग पर तरसाली के पास लैंडस्लाइड के कारण 60 मीटर सड़क पूर्ण तरह से छतिग्रस्त हो गई है और एक बार फिर से यह सड़क लंबे समय के लिए बंद होती दिखाई दे रही है. वहीं स्थानीय लोगों की अगर मानें तो इस लैंडस्लाइड की चपेट में एक गाड़ी भी आई है. फिलहाल मौके पर पहुंची टीमें इस बात की जांच कर रही है कि लैंडस्लाइड की चपेट में कोई आया है या नहीं.
उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी एक बार फिर से ठीक साबित हो रही है. लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं तो जगह-जगह लैंडस्लाइड से सड़कें बंद हो रही हैं. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड के तरसाली के पास लैंडस्लाइड होने से लगभग 60 मीटर लंबी सड़क पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है. इस सड़क पर इतना मलवा आया है कि से हटाने में 2 से 3 दिन लग सकते हैं. फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है और सड़क को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस लैंडस्लाइड में यहां से गुजर रही है गाड़ी भी आ गई है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. फिलहाल प्रशासन इस ओर नजर बनाए हुए है और प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द सड़क को ठीक किया जा सके. आपको बता दें लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड में हाहाकार मचा हुआ है, जगह-जगह जलभराव और सड़कों का बंद होना जारी है. अभी 12 अगस्त तक इससे छुटकारा नहीं मिलने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो बारिश ऐसे ही 12 अगस्त तक जारी रहेगी और उसके बाद जाकर कहीं बारिश से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है.