उत्तराखंड में भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे बंद, बरसाती नाले के उफान से कई घरों में घुसा पानी
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बारिश के कहर जारी है. पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. वहीं मौसम वैज्ञानिक ने चमोली और बागेश्वर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है.
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुई प्रदेश कई जगह बारिश ने अपना सर दिखाया है. कई जगह बारिश के चलते सड़के बंद हुई साथ ही प्रदेश की राजधानी में कई जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली. वहीं गंगोत्री हाईवे पर भी मलबा गिरने से हाईवे बंद हो गया है. जिसे खोलने के लिए स्थानीय प्रशासन काम कर रहा है.
भारी बारिश और भूस्खलन के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बिशनपुर, नेताला और सैंज के पास अवरुद्ध हो गया है और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरकोट में अवरुद्ध है. सड़क साफ करने का काम जारी है. उत्तराखंड पुलिस ने लोगों ने धैर्य रखने और जल्दबाजी न करने की अपील की है. रास्ता खुलवाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर स्थित भानियावाला मुख्य बाजार में थानो वन रेंज के बरसाती नाले का पानी घुसने से बाढ़ जैसे हालात हो गए. जिस कारण मुख्य मार्ग पर वाहनों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बारिश के पानी से कई घरों में घुसा पानी
इसके साथ ही देहरादून नगर पालिका डोईवाला की टीम मौके पर पहुंची. पानी निकासी की व्यवस्था करने की कोशिश की उधर देहरादून एयरपोर्ट के बरसाती नाले के उफान से चोरपुलिया के पास अठुरवाला में कई घरों में पानी घुस गया. स्थानीय निवासी पुष्कर सिंह ने कहा कि सुबह तड़के से ही क्षेत्र में जोरदार बारिश हो रही है. जिस कारण एयरपोर्ट के नाले में बाढ़ आने के कारण एयरपोर्ट द्वारा पिछला गेट खोल दिया गया. इससे बरसात का पानी चोरपुलिया की तरफ अठुरवाला के कई घरों में घुस गया. वहीं गढ़वाली मोहल्ले जौलीग्रांट में भी ऐसा ही हाल है.
चमोली और बागेश्वर जिले में येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार दिखाई दे रहें है. इसको देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर है. मौसम विभाग देहरादून के अनुसार रात के समय सफर करने वालों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. साथ ही नदी नालों को जल स्तर को देख कर ही उनको पार करने की हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ें: रफ्तार गैंग का सरगना पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार, हत्या समेत 11 मामले हैं पहले से दर्ज