Joshimath Landslide: उत्तराखंड में पिछले दिनों हुए लैंडस्लाइड के चलते जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे बंद होने से कई यात्री और वाहन जोशीमठ में फंस गए थे. प्रशासन की ओर से लगातार हाइवे खोलने की कोशिश जारी है लेकिन मार्ग अभी तक नहीं खुल पाया है जिसके चलते अभी भी हजारों यात्री फंसे है. केवल जोशीमठ में लगभग 3000 से अधिक तीर्थ यात्री पिछले मंगलवार से यहां फंसे हुए हैं.


उम्मीद जताई जा रही है की आज दोपहर तक सड़क खुल सकती है बीआरओ के द्वारा चट्टानों को तोड़ दिया गया है. अब टूटे हुए मलवे और पहले से पड़े मलवे को हटाया जाना है. जिसके बाद एक वैकल्पिक सड़क यहां पर तैयार हो. बता दें की अभी भी जोशीमठ में लगभग 3000 के आसपास तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं. वहीं सिखों के तीर्थ स्थल हेमकुंड साहब के पहले पड़ाव गोविंद घाट में 2000 से अधिक तीर्थ यात्री गुरुद्वारे में रुके हुए हैं. जिनमें लगभग 1000 तीर्थ यात्री बद्रीनाथ की यात्रा से लौट रहे थे, उन्हें गोविंद घाट गुरुद्वारा में रोका गया है.


जोशीमठ गुरुद्वारे में 700 से अधिक तीर्थ यात्री रोके गए हैं. जिनमें साडे 550 हेमकुंड से वापस आए हुए तीर्थ यात्री और डेढ़ सौ बद्रीनाथ से लौटे हुए तीर्थ यात्री हैं. कोतवाल जोशीमठ राकेश चंद्र भट्ट के अनुसार जोशीमठ में 500 से अधिक छोटे बड़े वाहन फंसे हुए हैं जिनको निकलने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. लेकिन मौसम विभाग की आज के लिए जारी की गई चेतावनी इस काम में मुश्किल खड़ी कर सकती है फिलहाल कुछ यात्री पहले मार्ग से भी निकलने की कोशिश कर रहे है लगातार हो रहा भू स्खलन इस इलाके में मुसीबत बना हुआ है.


उत्तराखंड की हर्षिका ने कान्हा जी से रचाई शादी, बारात लेकर आए कन्हैया, सात जन्मों की खाईं कसमें