Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड के धारचूला में भीषण लैंडस्लाइड से हाइवे हुआ बंद, सामने आया भयावह वीडियो
Uttarakhand News: पिथौरागढ़ के धारचूला तवाघाट नेशनल हाइवे पर लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है. जिसके चलते नेशनल हाइवे पर आवाजाही बंद हो गई है, इसके साथ ही दर्जनों वाहन इसमें फंस गए.
Uttarakhand Landslide News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से भूस्खलन की बेहद डरवनी तस्वीर सामने आई है, पिथौरागढ़ के धारचूला तवाघाट नेशनल हाइवे पर लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है. जिसके चलते नेशनल हाइवे पर आवाजाही बंद हो गई है. इस दौरान दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए है. गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ी दरकी इस दौरान कोई वाहन यह से नहीं गुजर रहा था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. वही इस घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमले के साथ राहत बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं.
बता दे कि अचानक पहाड़ी दरकने से नेशनल हाइवे जीरो प्वाइंट के पास बंद हो गया है. भूस्खलन का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह का पहाड़ का एक हिस्सा धूल के गुबार के साथ गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. जिस वक्त लैंडस्लाइड की घटना हुई उस वक्त हाईवे पर कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. लैंडस्लाइड की सूचना पर बचाव दल टीम मौके पर पहुंची और हाईवे से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया. धारचूला तवाघाट नेशनल हाइवे पर लैंडस्लाइड की वजह से आवाजाही प्रभावित हुई है.
भूस्खलन की घटना पर क्या बोलें अधिकारी?
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के तवाघाट क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुए भारी भूस्खलन के चलते आवागमन बाधित हो गया है. भूस्खलन इतना जबरजस्त था कि आस पास मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े होंगे. भूस्खलन के बाद अब मौके पर नेशनल हाईवे को खोलने का कार्य प्रगति पर है और जिला प्रशासन के अधिकारी और बीआरओ की टीम मौके पर मौजूद है. पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने कहा कि इस घटना में किसी के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है. बल्कि घटना सड़क पर हो रहे कार्यों के चलते हुई है जिसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है.
वहीं इस घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है. पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर हुई लैंड स्लाइड से यातायात प्रभावित होने की सूचना मिली है. राहत की खबर है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. मलबे को हटाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने के साथ जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मार्ग को खोलने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढे़ं: पौड़ी जिले में गुलदार के आतंक से दहशत में ग्रामीण, डीएम ने स्कूलों की घोषित की छुट्टी