Congress Working Committee: कांग्रेस ने आगामी चुनावों को देखते हुए नई वर्किंग कमेटी का एलान कर दिया है. जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत कुल 39 सदस्यों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही इसमें उत्तराखंड के दो नेताओं को जगह दी गई है, जिनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शामिल हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को स्थाई सदस्य और गणेश गोदियाल को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.


साल 2024 के लोक सभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत और उनके करीबी गणेश गोदियाल को राष्ट्रीय कार्यकारणी में जगह मिलने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है. कांग्रेस ने उत्तराखंड में चली आ रही कांग्रेसी नेताओ की खींचतान कम करने के लिए नया रास्ता निकाला है. पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बना के भेजा गया. जिसके बाद हरीश रावत और उसके समर्थकों को खुश करने के लिए कांग्रेस ने अब हरीश रावत के साथ-साथ उनके करीबी गणेश गोदियाल को राष्ट्रीय कार्यकारणी में जगह दी है.


अब लोकसभा चुनाव में देखना होगा कि उत्तराखंड में किसका प्रभाव चुनाव में रहेगा क्योंकि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर कई उम्मीदवार अपनी दावेदारी कर रहे हैं. जिनमें खुद हरीश रावत भी शामिल हैं. ऐसे में कांग्रेस किस पर दांव लगाती है ये देखने वाली बात होगी लेकिन अभी तो हरीश रावत और उनके समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है. साल 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को अभी से पटखनी देने के हिसाब से कांग्रेस अपने सभी नेताओं को एकजुट करने में लगी है. इसी क्रम में कांग्रेस धीरे-धीरे अपने नेताओं को अलग-अलग दायित्व सौंप रही है. इससे पहले प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बना कर भेजा गया. उसके बाद कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेताओं हरीश रावत और गणेश गोदियाल को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह देकर कांग्रेस ने संकेत दिया है कि जल्द ही सारे नेताओं को एक मंच पर लेकर आया जाएगा.


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव किस सीट से लड़ेंगे अखिलेश यादव? सपा मुखिया ने दिया ये बड़ा सियासी संकेत