Uttarakhand: पहाड़ में फैल रहा है नशे का कारोबार, लाखों की चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
Uttarakhand News: उत्तराखंड में अधिकारियों के दिशा निर्देश में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ऑपरेशन क्रैक डाउन अभियान चलाया जा रहा है.
Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड में नशे का कारोबार दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है. लोहाघाट पुलिस और एसओजी की टीम को एक चरस तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ऑपरेशन क्रैक डाउन अभियान चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत लोहाघाट थाने के प्रभारी एसओ कुंदन सिंह बोरा के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पाटन पुल के पास से एक कुख्यात चरस तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की. इस आरोपी के कब्जे से 2 किलो 418 ग्राम चरस बरामद की गई.
चेकिंग के दौरान पकड़ा आरोपी
लोहाघाट थाना प्रभारी कुंदन सिंह बोहरा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा पाटन पुल के पास चेकिंग करी जा रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति आता हुआ नजर आया, जिसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की. जब पुलिस ने उसे पकड़ कर उसके बैग की तलाशी ली तो उसके बैग से 2 किलो 418 ग्राम अवैध चरस मिली. प्रभारी एसओ बोरा ने बताया की चरस तस्कर पवन कुमार पिथौरागढ़ जिले का रहने वाला है.
पुलिस के मिला 5 हजार का इनाम
पुलिस ने बाताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इस चरस को उसने आसपास के गांव से इसे खरीदा था. वह ऊंचे दामों में बेचने के लिए उत्तराखंड के तराई क्षेत्र खटीमा, नानकमत्ता की ओर ले जा रहा था, लेकिन लोहाघाट पुलिस के हत्थे चढ़ गया. अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है, मामले की विवेचना एसआई सुष्मिता राणा के द्वारा करी जा रही है. वहीं बरामद चरस की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है, इस बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है.