Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024)  को लेकर अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने लगभग 195 नामों की घोषणा की है. इनमे उत्तराखंड की 3 सीटों पर अभी घोषणा की गई है, जबकि 2 सीटो पर घोषणा अगली लिस्ट ने की जाएगी.


बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व में एक बार फिर से नैनीताल, अल्मोड़ा और टिहरी लोकसभा सीट पर अपने मौजूदा सांसदों को टिकट दिया है. नैनीताल से सांसद अजय भट्ट को दोबारा से नैनीताल से टिकट दिया गया तो वही, टिहरी से मौजूदा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को एक बार फिर टिहरी का टिकट दिए गया हैं जबकि अल्मोड़ा लोकसभा सीट से एक बार फिर से अजय टम्टा को टिकट दिया गया है.


पौड़ी और हरिद्वार में नामों की घोषणा बाकी
भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन सीटों पर अपने सांसदों को रिपीट किया है. वहीं बची हुई दो लोकसभा सीटों पर आने वाले समय में फेसला लिया जा सकता है लेकिन बीजेपी के द्वारा अपने सांसदों को रिपीट किए जाने से सभी काफी हैरानी हुई है. बीजेपी के मौजूदा सांसदों को बदलने की चर्चा काफी समय से चल रही थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने टिकटों की घोषणा करने के बाद सभी को चौंका दिया है.फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि पौड़ी लोकसभा सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के नाम और हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के नाम की चर्चा है.


उत्तराखंड में 2014 से अब तक भारतीय जनता पार्टी का इन पांचों लोकसभा सीटों पर कब्जा है जिन तीन सांसदों को रिपिट किया गया है. उनमें से महारानी राज्यलक्ष्मी शाह टिहरी से 2 बार की सांसद है. वहीं, अल्मोड़ा से अजय टम्टा भी दूसरी बार के सांसद है वही अजय टम्टा नैनीताल से 2019 में सांसद का चुनाव जीते है उनको दुबारा बीजेपी ने टिकट दिया है जब की महारानी और अजय टम्टा को तीसरी बार टिकट दिया गया है,


पौड़ी और हरिद्वार में चौका सकती है BJP
पौड़ी और हरिद्वार लोकसभा सीट से उम्मीद जताई जा रही है कि मौजूदा सांसदों को बदला जा सकता है. पौड़ी से पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मौजूदा सांसद हैं तो वहीं, हरिद्वार से पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री पोखरियाल निशंक सांसद है. इन दोनों सीटों पर उम्मीद जताई जा रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार और पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को पौड़ी से टिकट दिया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: UP News: 'VHP ने गुलामी के प्रतीक को मिटाने का उठाया बीड़ा, ऊंच-नीच का अब स्थान का कोई स्थान नहीं'- चंपत राय