Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई जिसमें उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों के लिए 35 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. जिसमें उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा शामिल हुए. 


कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जिताऊ उम्मीदवारों को प्राथमिकता देने पर जोर रहा. उम्मीदवारों के लिए कुछ नामों को लेकर चर्चा हुई जैसे पोड़ी और टिहरी के लिए प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, नैनीताल के लिए करन माहरा, हरीश धामी, हरिद्वार के लिए हरीश रावत और उनके पुत्र वीरेंद्र रावत दोंनो ने हरिद्वार से चुनाव लडने की मंशा जाहिर को है तो वहीं यशपाल आर्य ने अल्मोड़ा से चुनाव लड़ने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की है. अब कांग्रेस को जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करनी है ताकि अभी से प्रत्याशी अपनी तैयारी कर सके.


जिताऊं उम्मीदवार पर दांव लगाएगी कांग्रेस 
कांग्रेस पार्टी टिहरी में प्रीतम सिंह, पौड़ी में गणेश गोदियाल, नैनीताल लोकसभा सीट पर करन माहरा को भी मैदान में उतारने पर विचार कर रही है. शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भगत चरण दास की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सदस्य यशोमती ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के बीच 35 दावेदारों पर चर्चा हुईं. कांग्रेस के पास लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी तो है लेकिन बड़े चहरे चुनाव से बचना चाहते हैं.

सूत्रों की अगर माने तो नेता प्रतिपक्ष चुनाव में नही उतरना चाहते इसके पीछे उनका तर्क है की वो काफी समय से अल्मोड़ा में सक्रिय नहीं है इस में चुनाव में उतरना ठीक नही होगा. जबकि कांग्रेस उनको अल्मोड़ा से चुनाव में उतरना चाहती है. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जिन 35 नामो पर चर्चा हुई है उनमें वही पुराने नाम अधिकतर शामिल है जो पहले भी लोकसभा चुनाव लड़ चुके है. जब की नए चहरो पर कांग्रेस दांव लगाना चाहती तो है लेकिन जिताऊ उम्मीदवार नहीं मिल रहे. कांग्रेस 2014 उत्तराखंड में एक भी लोकसभा चुनाव नही जीत सकी है.


ये भी पढ़ें: UP News: BHU में देर रात छात्रों ने किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जानें क्या है मामला