Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Polling: उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों के लिए आज यानी 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान हुआ. . प्रदेश भर में लोकतंत्र का महा पर्व मनाया गया और लोकतंत्र के इस पर्व में हर किसी ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई. मतदान करने के लिए लोग सुबह से लाइनों में लगे हुए रहे. गर्मी के बीच लोग अपने अपने घरों से बाहर निकले और अपने मतदान का इस्तेमाल किया. 


मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए निर्वाचन आयोग पूरी तरह मुस्तैद रहा और चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव निष्पक्ष कराने को लेकर प्रशासन भी लगातार हर एक चीज पर बारीकी से नजर रखी गई.  वहीं आमजन ने भी इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के दैलिया मतदान केंद्र पर एक ऐसा नजारा देखने को सामने आया, जहां अपनी शादी को बीच में रोक दूल्हा दुल्हन मतदान स्थल पर पहुंचे.

 

विदाई से पहले मतदान केंद्र पहुंची दुल्हन 

दुल्हन मतदान कर इस लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई. दुल्हन ने बताया कि दे रात उनकी शादी होनी है और आज मतदान के दिन ही उसकी विदाई भी होनी है, लेकिन विदाई से पहले अपना मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम किया है. दुल्हन गायत्री चन्दोल ने बताया कि दैलिया गांव से पली पढ़ी है और वर्तमान में वह बेंगलुरु में जॉब करती हैं, जहां बेंगलुरु निवासी रवि शंकर त्रिपाठी से उसकी शादी होनी है और देर रात शादी समारोह के बाद विदाई से पहले मतदान स्थल पर पहुंच अपना मताधिकार का प्रयोग किया है. ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व ने अपनी भागीदारी निभा सके.


उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर आज यानी शुक्रवार सुबह से ही मतदान हुआ था. ऐसे में नैनीताल में मतदान के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जहां एक दुल्हन अपनी विदाई से पहले मतदान केंद्र पहुंची. जब दुल्हन मतदान केंद्र पहुंची तो वहां मौजूद सभी लोग उसे देखने लगे और दंग रह गए. बाद में पता चला कि दुल्हन विदाई से पहले अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ आई है.