Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Polling: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में शुक्रवार (19 अप्रैल) को उत्तराखंड की पांच सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. हरिद्वार लोकसभा सीट पर आम मतदाताओं के साथ योग गुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कनखल स्थित दादूबाग में अपने पोलिंग बूथ पर मतदान किया और सभी लोगों से मतदान करने की अपील की.
मतदान के दौरान स्वामी रामदेव ने कहा कि भारत को आर्थिक, शिक्षा, चिकित्सा, वैचारिक और सांस्कृतिक गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने वोट दिया है. पांच लाख से अधिक वीर, वीरांगनाओं की शहादत की वजह से वोट का अधिकार मिला है, इसलिए संविधान की रक्षा, राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए सभी को मतदान जरूर करना चाहिए. आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि देश के विकास और व्यवस्थाओं को उन्नत करने के लिए उन्होंने वोट दिया है. उन्होंने कहा कि सभी को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट जरूर करना चाहिए.
बड़ी संख्या में साधुओं ने किया मतदान
संतों की नगरी हरिद्वार मे बड़ी संख्या मे साधू संतो ने मठ मंदिरों से निकल कर मतदान किया. जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक और अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी के नेतृत्व मे श्रीमहंत प्रेम गिरी, श्रीमहंत महेश पुरी सहित बड़ी संख्या मे अखाड़े के साधु संतो ने आनन्दमयी सेवा सदन महिला इंटर कालेज स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया.
मतदान के बाद श्रीमहंत हरि गिरी ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन रोकने, राष्ट्र के विकास, संस्कृति और सनातन की रक्षा के लिए संतों ने मतदान किया है. जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम और जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने डा.हरिराम आर्य इंटर कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर अपना डाला.
शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम ने क्या कहा?
मतदान के बाद जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम ने कहा कि देश में योग्य सरकार और विकसित भारत बनाने के लिए मतदान किया है. आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. संत सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व करते हैं. सशक्त भारत के लिए मतदान कर योग्य व्यक्ति को चुना जाना चाहिए. मतदान का अधिकार भारत का संविधान देश के नागरिकों को देता है.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024 Highlights: यूपी की 8 सीटों पर खत्म हुई वोटिंग, राज्य में 57.7 प्रतिशत हुआ मतदान