Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय रूप से अपनी चुनाव की रणनीति की भूमिका बनाने में लगी हुई है. धर्मनगरी हरिद्वार के संतों ने भी मांग उठानी शुरू कर दी है. संतो ने मांग की है कि हरिद्वार लोकसभा सीट का टिकट किसी संत को देना चाहिए जिससे हरिद्वार का विकास हो सकेगा क्योंकि हरिद्वार धार्मिक नगरी है. आए दिन यहां पर बड़े-बड़े आयोजन होते हैं. अगर कोई संत हरिद्वार से संसद बनेगा तो हरिद्वार का विकास होगा.   


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज का कहना है कि संत महात्माओं के द्वारा आज महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश मुनि जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. लोकसभा चुनाव में संत को टिकट दिए जाने को लेकर श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज कहा की समय-समय पर संतों के द्वारा अपनी भावनाओं को व्यक्त किया जाता है. बीजेपी के द्वारा पहले भी संतों को सम्मान किया गया है. इस बार भी लोकसभा चुनाव में संत टिकट दिया जाए. हरिद्वार से पहले भी यह मांग उठ चुकी है हुए आशा है कि संतों की भावनाओं का सम्मान किया जाएगा.




'संत को मिलनी चाहिये टिकट' 
महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज का कहना है कि हरिद्वार में अखाड़ा परिषद और संत समिति और सभी संतों के द्वारा एक स्वर में मांग की गई है कि हरिद्वार का सांसद संत होना चाहिए क्योंकि एक संत ही हरिद्वार की स्थिति को समझ सकता है. सभी संतो के द्वारा एक मत में होकर हाथ उठाकर प्रस्ताव पास किया है कि हरिद्वार लोकसभा चुनाव में केवल संत को ही टिकट देना चाहिए.


महंत ऋषिश्वरानंद महाराज का कहना है कि आज धर्मनगर हरिद्वार में दो बार हरिद्वार के विधायक रह चुके ब्रह्मामलिन स्वामी जगदीश मुनि जी के श्रद्धांजलि सभा महोत्सव में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद भारत साधु समाज संत समिति और संतों के द्वारा मांग है कि गई है कि हरिद्वार लोकसभा में किसी संत को टिकट दिया जाए. हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं हरिद्वार के विकास के लिए संत को ही टिकट दिया जाए. वहीं, बाबा हठयोगी महाराज का कहना है कि आज संतो द्वारा मांग की गई है कि हरिद्वार का सांसद कोई संत हो हम इसका स्वागत करते हैं हरिद्वार के संतों द्वारा इस प्रस्ताव पर मोहर लगाई गई है कि हरिद्वार का सांसद किसी संत को होना चाहिए.




संतो की मांग ने पार्टियों की बढ़ाई टेंशन 
लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियों अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर मंथन कर रही है तो वहीं संत समाज ने भी हरिद्वार लोकसभा सीट से संत को टिकट देने की मांग उठा दी है अब देखना होगा क्या राजनीतिक पार्टिया किसी संत को टिकट देती है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा मगर संतो द्वारा की गई मांग से लगता कि संत भी अब पीछे हटाने को तैयार नहीं है.


ये भी पढ़ें: Mahoba News: दोस्त की पत्नी से बढ़ाई करीबियां, फिर अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, महोबा पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी