Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी उत्तराखंड में आज करेंगे चुनावी शंखनाद, सीएम धामी ने कहा- 'देवभूमि उनका स्वागत करती है'
पीएम मोदी आज उत्तराखंड में रुद्रपुर लोकसभा से चुनावी शंखनाद करने वाले है. पीएम की रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. वहीं बीजेपी ने दावा किया है कि पीएम की रैली में एक लाख लोग जुटेंगे.
![Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी उत्तराखंड में आज करेंगे चुनावी शंखनाद, सीएम धामी ने कहा- 'देवभूमि उनका स्वागत करती है' Uttarakhand lok sabha election 2024 today PM Modi in rudrapur CM Dhami said Devbhoomi welcomes Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी उत्तराखंड में आज करेंगे चुनावी शंखनाद, सीएम धामी ने कहा- 'देवभूमि उनका स्वागत करती है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/02/b179948b19bc589bbf9cae0d31cd0f2d1712035582287856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में पहले चरण को लोकसभा की 5 सीटों में चुनाव सम्पन्न हो गए है. नामांकन प्रकिया के समापन के बाद से यहां राजनीतिक पार्टियां धुआंधार चुनाव प्रचार में जुट चुकी है. कई दिग्गज यहां लगातार जनसभाएं कर रहे है. बीजेपी की पांचो उम्मीदवार अपने- अपने लोकसभा में प्रचार प्रसार में जुट गए है. पीएम मोदी खुद आज यहां चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे.
पीएम मोदी उत्तराखंड के रुद्रपुर लोकसभा से चुनावी आगाज करन जा रहे है. इसको लेकर प्रसाशन ने सुरक्षा से पुख्ता इतंजाम कर लिए है. रैली में बीजेपी की ओर से एक लाख भीड़ जुटाने का दावा किया गया है. वहीं उत्तराखंड के सीएम धामी ने पीएम की रैली को लेकर कहा कि उनके रैली से उत्तराखंड भाजपामय हो गया है. पीएम को यहां की भूमि से बेहद लगाव है. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर जमकर निशाना भी साधा है.
क्या बोले सीएम पुष्कर धामी
पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि मोदी जी का आज चुनावी शंखनाद बहुत ऐतिहासिक होगा. देवभूमि उनका स्वागत करती है. देवभूमि की जनता हमेशा से उनका गर्मजोशी से स्वागत करती आयी है. वहीं उन्होंने अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा. उसको तो जेल भी जाना पड़ेगा. क्योंकि मोदी जी कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है.
पीएम मोदी ने क्या कहा
पीएम मोदी उत्तराखंड दौरे से पहले सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक ट्वीट किया. उन्होंने कहा देवभूमि उत्तराखंड के साथ ही देश की जनता ने लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा की विजय का संकल्प ले लिया है. इस संकल्प की सिद्धि के लिए अपने समस्त परिवारजनों का आशीर्वाद हमारे साथ है. उत्तराखंड के रुद्रपुर में आज दोपहर करीब 12 बजे जनता-जनार्दन से संवाद का सौभाग्य मिलेगा.
कांग्रेस से अभी तक कोई स्टार प्रचारक नहीं पहुचा
उत्तराखंड में बीजेपी एक ओर धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. वहीं कांग्रेस से कोई बड़ा नेता उत्तराखंड नहीं पहुचा है. वैसे तो कांग्रेस के स्टार प्रचारक की लिस्ट में कई बड़े नेता का नाम शामिल है. जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, और राज्यसभा सदस्य सोनिया गांधी समेत 40 लोगों के नाम शामिल है. वहीं उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे नेता लोगों से लगातार जनसंपर्क कर रहे है. बड़े नेताओं की लिस्ट जल्द ही जारी कर उनके रैली का पोग्राम भी जल्द बनेगा.
ये भी पढ़ें: अतीक की बहन आयशा और अशरफ की पत्नी जैनब पर कसा शिकंजा, पुलिस ने उठाया बड़ा कदम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)