Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड की पांच सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, जानें- क्या है यहां के सियासी समीकरण
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड की कुल पांच सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होने हैं. साल 2019 के चुनाव में उत्तराखंड की पांच सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. वहीं उत्तराखंड में लोकसभा की कुल पांच सीट है. इन पांच सीटों पर भी पहले चरण में मतदान होना है. उत्तराखंड की कुल पांच सीटों पर 2019 में बीजेपी ने जीत हासिल की थी. उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस ने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है. वहां दोनों पार्टियों ने अपने मजबूत उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा है. इस खबर में जानते है कि उत्तराखंड की इन पांच सीटों पर किस प्रत्याशी ने किसे उम्मीदवार बनाया है और किस उम्मीदवार ने 2019 में जीत हासिल की थी.
यहां जानें उत्तराखंड की पांच सीटों का समीकरण
पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी ने अनिल बलूनि को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने गणेश गोड़ियाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से बीएसपी ने श्री धीर सिंह बिष्ट को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2019 में इस सीट से बीजेपी के तीरथ सिंह रावत ने जीत हासिल की थी. इन्होंने कांग्रेस के मनीष खंडूरी को दूसरे नंबर पर थे.
टिहरी गढ़वाल निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी ने माला राज्यलक्ष्मी शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट से जोत सिंह गुनसोला को उम्मीदवार बनाया है. यहां से बसपा ने श्री नीम चन्द्र छुरियाल को टिकट दिया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार माला राज्यालक्ष्मी ने जीत हासिल की थी.
अल्मोड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी ने अजय टमटा को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने प्रदीप टमटा को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से बसपा ने नारायण राम ने टिकट दिया है. यहां से 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के अजय टमटा ने जीत हासिल की थी. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रदीप टमटा रहे थे.
नैनीताल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उधम सिंह नगर सीट से बीजेपी ने अजय भट्ट को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से बसपा ने अख्तर अली माहीगिर को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के उम्मीदवार अजय भट्ट ने जीत हासिल की थी. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के हरीश रावत थे.
हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां से कांग्रेस ने वीरेंद्र सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया है. बसपा ने यहां से जमील अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार रमेश पोखरियाल निशंक ने जीत हासिल की थी. तो वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अम्बरीश कुमार रहे थे.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Liquor News: उत्तराखंड में शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर! इन तारीखों पर बंद रहेंगे दुकानें