Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में कांग्रेस ने किया कैंपेन कमेटी का गठन, 100 बड़े नेताओं को मिली इसकी जिम्मेदारी
उत्तराखंड में पांच सीटो के लिए 19 अप्रैल को मतदान होने है. वहीं बीजेपी लगातार इन सीटों पर प्रचार कर रही है. कांग्रेस में गढ़वाल सीट को छोड़कर सभी सीटों पर चुनाव प्रचार कम देखने को मिल रहा है.
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में कांग्रेस ने प्रीतम सिंह को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. प्रीतम सिंह को कांग्रेस ने चुनावी कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया इस में उत्तराखंड कांग्रेस के 100 बड़े नेताओं की एक टीम बनाई गई है जो उत्तराखंड में चुनावी कैंपेन चलाएंगे इसकी जिम्मेदारी उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को सौंपी गई है. आपको बता दे कि प्रीतम सिंह भी कांग्रेस आला कमान से काफी समय से नाराज चल रहे है.
हाईकमान ने चुनाव प्रचार समाप्त होने से 9 दिन पहले आखिरकार कांग्रेस चुनाव अभियान समिति का गठन किया. कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी सूची मे इस कमेटी का सह संयोजक पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट को बनाया गया है. कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ ही सभी लोकसभा प्रत्याशियों, सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, 2022 के विधायक प्रत्याशियों और अनुसांगिक संगठनों के अध्यक्षों को भी जगह दी गई है.
'प्रदेश भर में चुनाव को लेकर चलाएंगे मुहिम'
कुछ दिन पूर्व ही प्रीतम सिंह की कुछ फोटो कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के साथ सामने आई थी. जिसके बाद ही कांग्रेस ने इस कैंपन कमेटी की घोषणा की है. अब चुनाव में वोटिंग के लिए मात्र एक हफ्ता बाकी है ऐसे में इस घोषणा से प्रीतम सिंह गुट कितना संतुष्ट हो पाता है. वहीं चुनाव प्रचार समाप्त होने के 9 दिन पहले समिति के गठन पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने हाईकमान के फैसले की सराहना की. उन्होंने राज्य की पांचों लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया. साथ ही ये भी कहा कि इस कैंपेन कमेटी के मेंबर प्रदेश भर में चुनाव को लेकर मुहिम चलाएंगे. जिससे कांग्रेस को फायदा होगा.
उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति ठीक नहीं
कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड चुनाव कैंपेन कमेटी का गठन कर दिया है. आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने 100 नेताओं को कैंपेन कमेटी की जिम्मेदारी दी है.पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एंव विधायक प्रीतम सिंह को उत्तराखंड चुनाव कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. उत्तराखंड में फिलहाल कांग्रेस की स्थिति ठीक नहीं केवल गढ़वाल को छोड़ दे तो बाकी सभी सीटों पर चुनाव प्रचार काफी कम देखने को मिल रहा है. साथ ही लगातार कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़ रहे है. जिससे काफी कुछ डैमेज हो चुका है. इसी डैमेज कंट्रोल के लिए इस कमेटी का गठन किया गया है. कांग्रेस के ये फैसला कितना कारगर साबित होता है ये देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें: गले में चप्पल डालकर निर्दलीय प्रत्याशी कर रहे प्रचार, कहा- 'अलीबाबा चालीस चोरों का दल है NDA'