Lok Sabha Election 2024: मार्च महीनें में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा संभव है, तो वहीं इधर राजनीतिक दल भी अपनी सियासी जमीन जमीन मजबूत करने लग गए हैं. उत्तराखंड में अपनी सियासी मजबूत करने और मोदी के किले को भेदने के लिए रणनीति बनाई है. उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी की गारंटी के सामने अपनी पांच गारंटी लाई है, इनके सहारे मोदी के किले को भेदने की मंशा कांग्रेस बना रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया की कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर 5 गारंटी देने जा रही है जिसमे युवाओं का आम जन का खयाल रखा गया है ताकि देश में बड़ने वाली बेरोजगारी को रोका जा सके.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि युवाओं के सपनों को हकीकत बनाना कांग्रेस का संकल्प है और इसी संकल्प को लेकर हम आगे बड़ रहे है. कांग्रेस प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर 11 मार्च तक प्रत्याशियो की घोषणा कर सकती है. इसको लेकर कांग्रेस लगातार मंथन कर रही है, हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश पांचों लोकसभा सीटों को जीत कर कांग्रेस देश में एक बार फिर से अपनी सरकार बनाए इसके लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे है.
कांग्रेस ये गारंटी इस प्रकार हैं
1 भर्ती भरोसा : 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी.
2. पहली नौकरी पक्की : हर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को एक लाख रू प्रतिवर्ष स्टाइपेंड के अप्रेंटिसशिप की गारंटी.
3. पेपर लीक से मुक्ति : पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून बना कर विश्वसनीय ढंग से परीक्षा के आयोजन की गारंटी.
4. GIG इकॉनोमी में सामाजिक सुरक्षा : GIG इकॉनोमी की वर्क फोर्स के लिए काम की बेहतर परिस्थितियों, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी.
5. युवा रोशनी : ₹5000 करोड़ के राष्ट्रीय कोष से ज़िला स्तर पर युवाओं को स्टार्ट-अप फंड देकर उन्हें उद्यमी बनाने की गारंटी.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में तीन लोकसभा सीटों के लिए 2 मार्च को उम्मीदवार घोषित कर दिए है जब की कांग्रेस अभी तक चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पाई है. फिलहाल कांग्रेस के दिन ठीक नही चल रहे है पोड़ी से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मनीष खंडूरी के साथ साथ हजारों कांग्रेस के कार्यकर्ता मोदी मय हो रहे है. इस में कांग्रेस के लिए मोदी का किला भेदना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है, बल्कि अपना घर बचाना मुश्किल पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: बाबा साहब अंबेडकर के पोते यशवंत ने माायवती पर उठाए सवाल, कहा- 'अपनी विचारधारा से हिल गई BSP'