Uttarakhand Lok Sabha Election Results 2024 Highlights: उत्तराखंड में बीजेपी ने फिर रचा इतिहास, देवभूमि की सभी पांचों सीटों पर दर्ज की जीत
Lok Sabha Election Result 2024: उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू गई है. जिसके लिए सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के भी सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
LIVE
Background
Uttarakhand Lok Sabha Election Results 2024 Highlights: लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का पटाक्षेप होने के बाद अब सब की निगाहें रिजल्ट का ऐलान होने पर टिकी हुई हैं. चार जून यानी मंगलवार की शाम तक तस्वीर भी लगभग साफ हो जायेगी कि इस बार देश की जनता ने किसे अपना प्रधानमंत्री चुना है. उधर, उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई हैं.
उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. जिसके लिए सभी मतगणना स्थलों पर साफ सफाई, बिजली-पानी के साथ ही सुरक्षा के भी सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. देहरादून में मंगलवार को महाराणा प्रताप स्टेडियम में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. सोमवार को देहरादून डीएम सोनिका सिंह ने महाराणा प्रताप स्टेडियम जाकर सभी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए.
19 अप्रैल को हुई थी वोटिंग
लोकसभा की पांच सीटों के लिए उत्तराखंड में 19 अप्रैल को हुए मतदान के बाद अब मंगलवार चार जून को परिणाम आने जा रहा है. मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. ईवीएम के मतों की गणना के लिए 884 टेबल लगाई गई है. जबकि डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 218 टेबल लगाई गई हैं. ईवीएम और डाक मतों की गणना एक साथ होगी. इसके लिए अलग-अलग कक्षों में व्यवस्था की गई है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा राज्य की 70 विधानसभाओं में काउंटिंग के लिए 91 काउंटिंग हाल बनाए गए हैं, जिसमें 884 टेबल लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की कोशिश है कि दोपहर एक से दो बजे तक परिणाम घोषित कर दिए जाएं.
बता दें कि इससे पहले बीते शनिवार को जारी एग्जिट पोल के आंकड़ों में राज्य की सभी पांच सीटों पर बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया है. जबकि बीते दो चुनावों में भी बीजेपी ने राज्य की सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी.
Uttarakhand Lok Sabha Election Results: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की जीत
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने से प्रदेश भाजपा में जश्न का माहौल है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में पांचों सीटों पर क्लीन स्वीप करने का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को दिया है. इसके लिए उन्होंने प्रदेश की देवतुल्य जनता का आभार प्रकट किया है.
Uttarakhand Lok Sabha Election Results: हरिद्वार और नैनीताल में बीजेपी ने दर्ज की जीत
उत्तराखंड की हरिद्वार और नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. हरिद्वार सीट पर बीजेपी के त्रिवेंद्र सिंह रावत और नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर अजय भट्ट ने जीत दर्ज की हैं. वहीं बाकी तीन सीटों पर भी बीजेपी जीत के करीब है.
Uttarakhand Lok Sabha Election Results: लोगों ने परिवर्तन के लिए वोट दिया है- हरीश रावत
उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "हम जनता के आभारी है, लोगों ने परिवर्तन के लिए वोट दिया है, INDIA गठबंधन को वोट दिया है, जो '400 पार' का नारा दे रहे थे उनके लिए 273 का आंकड़ा छूना भी मुश्किल हो गया है."
Uttarakhand Lok Sabha Election Results: नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट की जीत
उधम सिंह नगर-नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने 3 लाख 26 हजार मतों से जीत हासिल की है. हालांकि अभी ऑफिशियल घोषणा होना बाकी है.
Uttarakhand Lok Sabha Election Results: नैनीताल सीट पर बीजेपी 317645 वोटों से आगे
उत्तराखंड की नैनीताल लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 317645 वोटों से आगे चल रही है. वहीं इस सीट अब तक अजय भट्ट को 741299 वोट और प्रकाश जोशी को 423654 वोट मिल चुके हैं. इसके साथ ही बसपा के अख्तर अली को 21423 वोट मिले हैं.