Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड की पांच सीटों पर वोटिंग शुरू, जानिए किस पार्टी ने किसे बनाया है उम्मीदवार
Uttarakhand Election News: उत्तराखंड की पांच सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. यहां कांग्रेस और बीजेपी दो पार्टियों में सीधी टक्कर देखी जा रही है. आइए जानते है इन पांच सीटों पर कौन-कौन उम्मीदवार है.
Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान हो रहा है. वहीं उत्तराखंड की कुल पांच सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर पूरे उत्तराखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतदान को देखते हुए 72 घंटे पहले ही भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया था. उत्तराखंड में मतदान से 48 घंटे पहले दारु की दुकानें बंद करा दी गई थी.
उत्तराखंड की जिन पांच सीटों पर चुनाव हो रहा है. वहां से किस पार्टी ने किसे अपना उम्मीदवार बनाया है. आइए जानते है.
टिहरी गढ़वाल सीट से बीजेपी ने माला राज्यालक्ष्मी को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने जोत सिंह गुनसोला को उम्मीदवार बनाया है. यहां से बसपा ने श्री नीम चन्द्र छुरियाल को टिकट दिया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार माला राज्यालक्ष्मी ने जीत हासिल की थी.
पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से अनिल बलूनी को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं इस सीट से कांग्रेस ने गणेश गोदियाल को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से बीएसपी ने श्री धीर सिंह बिष्ट को अपना उम्मीदवार बनाया है.2019 में इस सीट से बीजेपी के तीरथ सिंह रावत ने जीत हासिल की थी.
अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भाजपा ने अजय टमटा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं इस सीट से कांग्रेस ने प्रदीप टमटा को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से बसपा ने नारायण राम ने टिकट दिया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के अजय टम्टा ने जीत हासिल की थी.
नैनीताल- उधमसिंह नगर सीट से भाजपा ने अजय भट्ट को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां से कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से बसपा ने अख्तर अली माहीगिर को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के उम्मीदवार अजय भट्ट ने जीत हासिल की थी.
हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा को अपना उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस ने विरेंद्र सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया है. बसपा ने यहां से जमील अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार रमेश पोखरियाल निशंक ने जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के बच्चों के लिए बड़ी खबर, रिजल्ट आने से पहले आ सकता है फोन, रहें सावधान