Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है, जिसके बाद से ही राजनीतिक दल की तैयारियां जोरों से चल रही है और प्रत्याशी भी लगातार जनता से मिल रहे हैं. इसके साथ ही प्रत्याशी चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए भगवान का सहारा यानी आशीर्वाद लेने उनके दरबार पहुंच रहे हैं और प्रत्याशी भगवान के दर पर शीश झुका रहे हैं.
कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी लगातार मंदिर के दर्शन कर रहे हैं और संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार मंदिर पहुंच रहे हैं और अपनी जीत के लिए दुआ कर रहे हैं और भगवान के दर्शन कर रहे हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान मंदिर पहुंच रहे प्रत्याशी
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 4 जून को आएगा यानी चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे. प्रत्याशियों के पास 15 से 20 दिन का समय है चुनाव प्रचार के लिए. इस दौरान प्रत्याशी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही प्रचार के दौरान पड़ने वाले सभी मंदिरों में पूजा अर्चना करना नहीं भूल रहे हैं. उत्तराखंड के पौड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल भी अपने प्रचार के दौरान मंदिरों में पूजा अर्चना करते देखे जा रहे हैं.
बीजेपी प्रत्याशी मां धारा देवी मंदिर पहुंचे
वहीं पौड़ी से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी भी भगवान का आशीर्वाद लेना नहीं भूल रहे हैं. वो भी चुनाव प्रचार के रास्ते में पड़ने वाले सभी मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं और अपनी जीत की दुआ कर रहे हैं. अनिल बलूनी चुनाव प्रचार के दौरान श्रीनगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने मां धारा देवी मंदिर पहुंच कर मां का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ कई विधायक और पूर्व सांसद भी मौजूद रहे.
वहीं नैनीताल उधमसिंह नगर से बीजेपी के मौजूदा सांसद और बीजेपी के प्रत्याशी अजय भट्ट ने भी कई स्थानीय मंदिरों में पूजा की साथ ही उधमसिंह नगर पंजाबी बेल्ट है, इसलिए वहां होने वाले सिख गुरु संत समागम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हिस्सा लिया और धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिभाग भी किया.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav: उत्तराखंड की पांच सीटों पर आज से नामांकन, जानें- BJP प्रत्याशी कब भरेंगे पर्चा, सामने आई तारीखें