Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बिगुल फूंक दिया है, दिल्ली में हुई बीजेपी (BJP) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इन चुनावों को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई, जिसके बाद सभी राज्यों में बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने भी दावा किया है कि बीजेपी को आम चुनाव में दो तिहाई बहुमत से जीत दिलाने के उद्देश्य से काम किया जाएगा. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि प्रदेश में पार्टी किस रणनीति के तहत काम करेगी.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दावा किया कि बीजेपी को दो तिहाई बहुमत से जीत दिलाने के लिए इस ओर काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पार्टी का हर कार्यकर्ता केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी देगा और राज्य के कोने-कोने में जाकर लोगों को जागरुक करने का काम करेगा. जन-जन तक सरकार की नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा और लोगों से बीजेपी के लिए वोट करने की अपील की जाएगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल हुए थे. इस बैठक में सभी पदाधिकारियों को शीर्ष नेतृत्व की संदेश हर कार्यकर्ता तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने दो तिहाई सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है. बीजेपी का फोकस खासतौर से उन राज्यों पर हैं जहां अभी उनकी सरकार है. उत्तराखंड से लोकसभा में पांच सीटें आती हैं. अभी बीजेपी का इन सभी सीटों पर कब्जा है. लेकिन बीजेपी जिस तरह से हर चुनाव और एक-एक सीट को अहमियत देती है, ऐसे में पार्टी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. पार्टी का उत्तराखंड पर भी पूरा फोकस है. पार्टी ने एक बार फिर यहां पर सभी पांचों सीटों को जीतने का मेगा प्लान तैयार किया है.
ये भी पढ़ें- Watch: CM योगी और डिप्टी सीएम के सामने भिड़े बीजेपी नेता, कुर्सी के लिए भिड़ते नजर आए वर्तमान और पूर्व मंत्री