Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व नेता और बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक राजेंद्र भंडारी ने आज यानी रविवार (17 मार्च) को बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिल्ली में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी बीजेपी में शामिल हुए.


राजेंद्र भंडारी के बीजेपी ज्वाइन करने पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनका (राजेंद्र भंडारी) का लंबा राजनीतिक करियर है. हमारे तरफ से किए गए विकास कार्यों के कारण वह बीजेपी में शामिल हुए हैं और वह उससे प्रभावित हैं. बीजेपी पहले से ही सभी सीटें जीतने की स्थिति में हैं.


सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सभी पांचों लोकसभा सीटें हम बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं और उनके परिवार जुड़ने से एक सकारात्मक ऊर्जा आएगी. सीएम धामी ने कहा कि हम दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी में उनका स्वागत करते हैं.






राजेंद्र भंडारी ने क्या कहा? 


बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व कांग्रेस नेता और बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि मैंने पीएम मोदी के नेतृत्व में अपना विश्वास जताया है, जिस तरह से वह देश को आगे ले जाने के लिए काम कर रहे हैं, उससे मुझे प्रेरणा मिली है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे बीजेपी की नीतियों में विश्वास है. 






पीयूष गोयल ने क्या कहा? 


केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हम राजेंद्र भंडारी का स्वागत करते हैं. उन्होंने बद्रीनाथ के लोगों की सेवा में काम किया है. जिस तरह से पीएम मोदी ने देश भर में भ्रष्टाचार खत्म करने, विरासत की रक्षा करने और देश के विकास के लिए काम किया है, उससे राजेंद्र भंडारी को प्रेरणा मिली है. पीयूष गोयल ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के लिए मुझे उम्मीद है कि वह इसी दृढ़ संकल्प और सेवा भावना के साथ काम करते रहेंगे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड के चुनावी रण में उतरे BJP धुरंधर, पूर्व सीएम ने संभाला मोर्चा, एक साथ में मैदान में उतरे कई नेता