Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: नैनीताल से कांग्रेस प्रत्याशी की 7 साल में बढ़ी लाखों की संपत्ति? शपथ पत्र में दिखाया ब्यौरा
Uttarakhand Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने नैनीताल सीट से प्रकाश जोशी को उम्मीदवार बनाया है. नामांकन में दिए शपथ पत्र के अनुसार उनकी संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है.
![Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: नैनीताल से कांग्रेस प्रत्याशी की 7 साल में बढ़ी लाखों की संपत्ति? शपथ पत्र में दिखाया ब्यौरा Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024 Congress Nainital candidate Prakash Joshi total wealth history ann Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: नैनीताल से कांग्रेस प्रत्याशी की 7 साल में बढ़ी लाखों की संपत्ति? शपथ पत्र में दिखाया ब्यौरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/28/84874cf839ad825cbd0b70719b5f6d3f1711627402472664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: नैनीताल से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी की संपत्ति सात साल में बढ़ गई है. प्रकाश जोशी को कांग्रेस ने नैनीताल से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है, उसमें उनकी सात साल में चल और अचल संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है. नामांकन में दिए शपथ पत्र के अनुसार उनकी चल संपत्ति में 14.57 लाख और अचल संपत्ति में 77.29 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है.
नैनीताल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के पास आठ साल से इनोवा कार ही है, जबकि अब उनके बेटा-बेटी के पास भी कारें हो गई हैं. दोनों के पास हुंडई कार है. प्रकाश जोशी कालाढूंगी से दो बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. वो बात और है की वो एक भी चुनाव नहीं जीते. प्रकाश जोशी को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है. उन्होंने 2012 और 2017 में नैनीताल जिले की कालाढूंगी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों चुनावों में उनको हार का सामना करना पड़ा था.
कांग्रेस प्रत्याशी की संपत्ति में हुआ इजाफा
प्रकाश जोशी को इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया हैं. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में दिए शपथ पत्र के अनुसार उनके पास एक पुरानी इनोवा कार थी, लेकिन इस बार के दिए गए शपथ पत्र में उनके पास ऊंचे मॉडल की इनोवा क्रिस्टा कार है. विधानसभा चुनाव लड़ने के वक्त उनके पास 175 ग्राम सोना था. जबकि चल संपत्ति 33,37,548 रुपये और अचल संपत्ति 67,50,000 रुपये थी, मगर इस बार के दिए गए शपथ पत्र के अनुसार उनकी चल संपत्ति 4795304 रुपये और अचल संपत्ति 14479000 रुपये है प्रकाश जोशी को संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है.
प्रकाश जोशी की तरफ से दिए गए अपने शपथ पत्र में उनका ब्योरा कुछ इस प्रकार है.
आयु: 54
पिता : नारायण दत्त जोशी
पता : ग्राम नंदपुर पोस्ट गेबुआ कालाढूंगी, जिला नैनीताल
संपत्ति का ब्योरा
चल संपत्ति: 4795304 रुपये
पत्नी की संपत्ति : 788254 रुपये
बेटी की संपत्ति : 795619 रुपये
बेटे की संपत्ति : 434808 रुपये
अचल संपत्ति: 14479000 रुपये
पत्नी के पास : 1425000 रुपये
बैंक ऋण : 12229000 रुपये
बेटे के नाम : 27 लाख रुपये का शिक्षा ऋण.
अपराध : शून्य
शिक्षा : बी.कॉम
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Crime: नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के चीफ तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या, विरोध में बाजार बंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)