Uttarakhand Lok Sabha Chunav 2024: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है लगातार स्टार प्रचारक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. वहीं उत्तराखंड में बीजेपी लगातार प्रदेश के अपने स्टार प्रचारकों की फौज उतार रही है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री और सांसद राम दास अठावले देहरादून पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी की जीत को लेकर बड़े दावे किए. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से भाजपा को समर्थन देते हुए उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत को तय बताया है.
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य हित में उन्होंने कई फैसले लिए हैं. उन्होंने कहा कि जनता से किए गए वादे यूसीसी से समान न्याय की संकल्पना को मुख्यमंत्री धामी ने साकार किया है. एक ओर जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों की प्रशंसा की, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पर अपने अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि एनडीए अबकी बार 400 पार, लेकिन कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग बीजेपी और एनडीए में आ रहे हैं उनका समर्थन है और घोटालेबाजों के लिए जेल का दरवाजा खुला है.
राज्य की पांचों लोकसभा जीतने का किया दावा
रामदास अठावले प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों को जीतने का दावा किया उन्होंने कहा की उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी अच्छा काम कर रहे हैं. प्रदेश की जनता उनको पसंद करती है हम पांचों सीटें अच्छे मार्जिन से जीत रहे है. पत्रकारों से बात करे हुए अठावले ने कहा की देश की 80 करोड़ की जनता को फ्री राशन मिल रहा है जो की बड़ी बात है पीएम ने अगले 5 साल तक बढ़ाने की बात कही है. जनता भी प्रधान मंत्री मोदी की गारंटी को मानती है. हम देश में 400 से अधिक सीटें जीतेंगे.