Uttarakhand Lok Sabha Result 2024: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर फिर से इतिहास रच दिया है. सीएम धामी के नेतृत्व में बीजेपी ने फिर से इतिहास दोहराया है. देवभूमि में पीएम मोदी और सीएम धामी की केमिस्ट्री का असर साफ दिखा. बीजेपी ने सीएम धामी के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड में 100 फीसदी स्ट्राइक रेट के साथ तीसरी बार भगवा परचम लहराया है. सीएम धामी ने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर जमकर प्रचार किया था, जिसका नतीजा यह हुआ कि पांचों सीटों पर जीत हुई.


उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने 5-0 से परचम लहराया है. सीएम धामी ने एक बार फिर अपनी कुशल चुनावी रणनीति और चुनाव प्रबंधन क्षमता को साबित कर दिया है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर प्रत्याशियों के समर्थन में जोरदार प्रचार किया था. 






'धाकड़ धामी' जिंदाबाद के लगे नारे


सीएम धामी ने उत्तराखंड में पांचों सीटों पर क्लीन स्वीप करने का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को दिया है. इसके लिए उन्होंने प्रदेश की देवतुल्य जनता का आभार प्रकट किया है. पांचों सीटों पर भारी अंतर से भाजपा प्रत्याशियों की जीत के बाद मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पहुंचे. जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को कंधों पर उठा लिया और 'धाकड़ धामी' जिंदाबाद के नारे लगाए.


देवभूमि प्रधानमंत्री के दिल में बसता है- पीएम मोदी


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है तथा देवभूमि प्रधानमंत्री के दिल में बसता है, जिसके फलस्वरूप उन्होंने दो लाख करोड़ से अधिक की योजनाओं की स्वीकृति उत्तराखंड को प्रदान की. प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के नेतृत्व में हमें यह सफलता मिली है. हम सब उनका अभिनंदन करते है.


एजेंसी इनपुट के साथ


अमेठी में स्मृति ईरानी को हराकर केएल शर्मा हुए भावुक, पूर्व पीएम राजीव गांधी का किया जिक्र