Uttarakhand Love Jihad: उत्तराखंड में लगातार आ रहे लव जिहाद (Love Jihad) के मामलों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) ने बड़ा बयान दिया है, उनका कहना है कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में धर्मांतरण (Conversion) को बढ़ावा देने के लिए विदेशी ताकतें उत्तराखंड में फंडिंग कर रही हैं. जिस वजह से यह मामले बढ़ रहे हैं, क्योंकि प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण रोकने के लिए कानून बनाया है. जिसके बाद सत्यापन अभियान चला और इस तरह के मामले निकल कर सामने आए हैं. 


महेंद्र भट्ट ने कहा, उत्तराखंड शांतिप्रिय प्रदेश है और यहां इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. सभी को सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक साथ मिलकर रहना चाहिए. इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पुरोला में होने वाली महापंचायत को लेकर भी साफ कहा कि वहां महापंचायत नहीं होनी चाहिए और सरकार इस दिशा में तैयारी कर रही है. कानून व्यवस्था बिगाड़ने का किसी को कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में लव जिहाद जैसे मामलों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. 

 

राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर दी जानकारी
महेंद्र भट्ट ने बताया कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 19 जून को देहरादून के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून में होने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस प्रबुद्ध सम्मेलन में प्रदेश भर से वरिष्ठ नागरिक को और पूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया गया है. जिनके साथ राजनाथ सिंह संवाद करेंगे. यह कार्यक्रम देहरादून के सर्वे स्टेडियम में होगा इसके लिए भाजपा जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है.

 

आपको बता दें कि बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान के तहत उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर केंद्रीय नेताओं की बड़ी रैली आयोजित होनी है, जिसके तहत ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी उत्तराखंड आ रहे हैं. इस अभियान के तहत बीजेपी मोदी सरकार के नौ सालों में किए गए कामों का बखान कर रही है और लोगों को इसकी जानकारी दे रही है.