Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चंपावत जिले (Champawat) के टनकपुर (Tanakpur) में मां पूर्णागिरी धाम (Maa Purnagiri Dham) मेले का बुधवार को समापन हो गया. मेले की शुरुआत हर साल होली के अगले दिन होती है. टनकपुर के ठुलीगाड़ में आयोजित समापन कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन, मंदिर समिति जिला पंचायत पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, मंदिर पुजारी वर्ग स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.


कोविड की वजह से दो साल बाद हुआ आयोजन


मेला मजिस्ट्रेट व टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफलटिया ने लगभग तीन महीने तक सफलतापूर्वक चले इस मेले के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों, मंदिर समिति और आभार जताया. टनकपुर एसडीएम व मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफलटिया ने इस दौरान मीडिया को बताया कि हर साल की तरह इस बार भी मां पूर्णगिरी मेला का आयोजन लगभग 89 दिनों तक किया गया. मेला का आयोजन सफल और शांतिपूर्ण रहा. कोविड की वजह से पिछले दो वर्षों में मेले का आयोजन नहीं हो पाया था.


Prayagraj Violence: सात आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज, अब पेट्रोल पंप और गेस्ट हाउस की भी हो रही जांच


लगभग 35 लाख तीर्थयात्रियों ने किए मां पूर्णागिरि के दर्शन


मेला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस 89 दिवस के मेले में लगभग 35 लाख तीर्थयात्रियों ने मां पूर्णागिरि के दर्शन किए. मेला समाप्त होने के बावजूद भी मेला स्थल पर तीर्थयात्री मौजूद रहे. इसको लेकर मेला मजिस्ट्रेट ने कहा कि मेला परिसर में तीर्थ यात्रियों के आवागमन को देखते हुए अगले कुछ दिनों तक कई सुविधाएं यथावत रहेंगी. वहीं प्रशासन की कोशिश रहेगी कि मां पूर्णागिरि मेला केवल तीन महीने के लिए नहीं बल्कि सालभर आयोजित हो. इसमें यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए. 


ये भी पढ़ें -


UP Violence: सपा MLC शाहनवाज खान का बड़ा बयान, कहा- 'मामूली से विवाद को राजनीतिक दबाव में...'