(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Election: उत्ताराखंड में सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, जानें- क्या कहा?
उत्ताराखंड चुनाव में बीजेपी पूरे जोरशोर से प्रचार कर रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लगातार चुनावी रैलियां कर, बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं.
Election tour of CM Shivraj Singh Chohan in Uttarakhand: आगामी 10 फरवरी से 7 मार्च तक देश के पांच राज्यों में चुनाव होने हैं. उन पांच राज्यों में से के उत्तराखंड भी है. जहां सभी राजनीतिक पार्टियां जीत के लिए एड़ीचोटी का जोर लगा रही हैं. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बीजेपी की तरफ से प्रचार-प्रसार के लिए, उत्तराखंड में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज थराली विधानसभा के चोपता गांव पहुंचकर, थराली सीट से बीजेपी प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
थराली विधानसभा में प्रचार के लिए हेलीकाप्टर से पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान
बीजेपी आलाकमान उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में जीत के लिए, उसने सभी स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है. जहां सभी दिग्गज प्रचार-प्रसार के लिए, राज्य के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां कर रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान भी आज हेलीकॉप्टर से थराली विधानसभा के कडाकोट पट्टी के चोपता पहुंचे. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सांसद बलराज पासी ने चौपता चौंरी स्थित मां गिरिजा भवानी राजराजेश्वरी सिद्धपीठ मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और माता रानी का आशीर्वाद लिया.
मुख्यमंत्री ने गढ़वाली से की भाषण की शुरुआत
मंदिर से पूजा अर्चना के बाद, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चोपता पहुंचे. चोपता में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस भाषण में वह अपने ही अंदाज में नज़र आये. शिवराज सिंह ने अपने भाषण की शुरुआत गढ़वाली में की, वहीं उन्होंने थराली विधानसभा की जनता को भांजा और भांजी कहकर संबोधित किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी शिवराज चौहान को मामा कहकर संबोधित करते हुए गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.
बीजेपी की उपलब्धियां गिना शिवराज सिंह ने मांगा वोट, कांग्रेस पर भी जमकर बरसे
जनसभा को सम्बोधित करते हुए, शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की लोगों से अपील की. वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित, कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा. उन्होंने उत्तराखंड में कांग्रेस के चार धाम चार काम के नारे पर बोलते हुए कहा कि, "कांग्रेस में चार धाम सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा हैं. इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड, जल जीवन मिशन, कोरोनकाल में मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना, कर्णप्रयाग ऋषिकेश रेल लाइन, धारा 370, राम मंदिर निर्माण को बीजेपी के सत्ता के कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि बताई.
यह भी पढ़े: