Uttarakhand Road Accident News: उत्तराखंड में फिर एक बार हादसा हुआ है. मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों की बस पलटी है. घटना उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर झाला ब्रिज के पास की बताई जा रही है, जहां मध्य प्रदेश के यात्रियों की एक बस सड़क पर पलट गई. गनीमत रही के बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. सभी को मामूली छोटे बताई जा रही है. गाड़ी पलटने से गंगोत्री राष्ट्रीय राज्य मार्ग बंद हो गया था, जिसे खोलने के लिए बीआरओ की तरफ से उक्त बस को हटवाने का कार्य किया गया है. जिसके बाद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू रूप से चलने लगा है. 


बता दें कि आज गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर झाला पुल के पास मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 4 से 5 लोगों को छोटे आई हैं. वहीं बाकी यात्रियों को मामूली चोटे बताई जा रही हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस के पलट जाने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित हो गया था. मार्ग को खुलवाने के लिए बीआरओ की तरफ से बस को हटाया गया, जिसके बाद मार्ग सुचारू हो आया है.


ड्राइवरों के लिए विशेष तैयारी की जा रही है


घटना के बाद कई घंटे इस मार्ग पर जाम लगा रहा, जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया है. फिलहाल इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है, लेकिन इस प्रकार की घटनाएं उत्तराखंड में अमूमन देखी जा रही है. इसको लेकर शासन काफी सख्त होता दिखाई दे रहा है. अब पहाड़ आने वाले ड्राइवरों के लिए विशेष तैयारी की जा रही है, ताकि दुर्घटनाओं में कुछ हद तक कमी आ सके.


घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया 


उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर झाला ब्रिज के पास तीर्थ यात्रियों की बस पटलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया. जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. 


ये भी पढ़ें: सैलून में बाल कटवा रहे पति ने नहीं उठाया फोन, नाराज बीवी ने घर पहुंचते ही ईंट मारकर फोड़ा सिर