Uttarakhand: चारधाम यात्रा को लेकर महंत कैलाशानंद गिरी ने दिया बड़ा बयान, कही यह बड़ी बात
कोरोना के मामले कम होने पर उम्मीद जताई जा रही है कि चारधाम यात्रा बिना प्रतिबंधो के आयोजित होगी. आचार्य महामंडलेश्वर महंत कैलाशानंद गिरी ने कहा कि इस बार यात्रा कुशलतापूर्वक संपन्न होगी.
Chardham Yatra: पिछले दो सालों से कोरोना गाइडलाइन्स के चलते विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा सही ढंग से संचालन नहीं हो पाया. लेकिन इस बार कोरोना के मामले कम होने पर उम्मीद जताई जा रही है कि चारधाम यात्रा बिना प्रतिबंधो के आयोजित होगी. हरिद्वार के साधु संतों ने भी यही उम्मीद जताई है.
महंत कैलाशानंद गिरी ने दिया बड़ा बयान
निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर महंत कैलाशानंद गिरी ने कहा कि ढाई सालों से चारधाम यात्रा बाधित रही. लेकिन इस बार यात्रा कुशलतापूर्वक संपन्न होगी. उन्हें यकीन है कि चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने वाले यात्रियों की कुशलता के लिए उत्तराखंड सरकार बेहतर व्यवस्था करेगी.
वहीं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी चारधाम यात्रा के लिए बेहतर व्यवस्था करने का दावा किया और कहा कि यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को सड़क, पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. वो जल्द ही इस संबंध में उत्तराखंड के सभी नगर निकायों के अधिकारियों की बैठक भी लेंगे.
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और मंत्री गणेश जोशी हरिद्वार में महंत रविन्द्रपुरी क्रिएशन द्वारा आयोजित एक धार्मिक फ़िल्म के प्रोमो लॉन्चिंग में भाग लेने हरिद्वार पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा में बेहतर व्यवस्थाएँ देने का दावा किया.
65 लैंडस्लाइड जोन को भी किया गया चिन्हित
उत्तराखंड में अगले महीने चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है. चारधाम यात्रा बिना रुकावट के सुचारू कराना शासन और प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती साबित हो सकता है, क्योंकि चारधाम यात्रा मार्ग पर पीडब्ल्यूडी ने तकरीबन 65 ऐसे बड़े लैंडस्लाइड जोन चिन्हित किए हैं जो यात्रा में बाधा बन सकते हैं. हालांकि विभाग द्वारा इन सभी लैंडस्लाइड जोन का ट्रीटमेंट किया जा रहा है. लेकिन यात्रा शुरू होने से पहले सभी लैंडस्लाइड जोन का ट्रीटमेंट पूरा हो पाना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें: