Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज नेता हुईं BJP में शामिल
Uttarakhand Elections:उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरिता आर्य बीजेपी में शामिल हो गई हैं. इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था.
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. इससे पहले सरिता आर्य को कांग्रेस पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. उनपर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है.
इस बारे में कमेटी ने एक बयान जारी किया है, जिसमें लिखा है कि 15 जनवरी 2022 को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, देहरादून में मीडिया के समक्ष विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष में की गई बयानबाजी प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है. आपके द्वारा की गई अनर्गल बयानबाजी से पार्टी संगठन की छवि खराब हुई है, जिसे केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व द्वारा गंभीरता से लिया गया है. आपके इस कृत्य के लिए आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए आपको पार्टी के सभी पदों से अवमुक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है.
बीजेपी से निकाले गए हरक सिंह रावत
बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को बीजेपी ने छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था. हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के बीच बीजेपी ने उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए उन्हें सरकार और बीजेपी दोनों से ही बाहर कर दिया है. इस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि रावत पार्टी पर उनके परिवार के सदस्यों को टिकट देने का दबाव बना रहे थे.
ये भी पढ़ें :-
हार के बाद भावुक हो जाते थे विराट, अनुष्का ने कई बार देखें आंसू, एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट