Kedarnath Yatra 2024: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा में यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से एक और बडी पहल की गई है. केदारनाथ में आने वाले श्रद्धालुओं की सहायता के लिए अब धाम में एक महिंद्रा थार कार को पहुंचाया गया है. इस कार की सहायता से यात्रियों को काफी आसानी होगी और किसी भी अपातकाल की स्थिति में यात्रियों को मदद मिल सकेगी.
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम भारी भीड़ उमड़ रही है. बड़े पैमाने पर तीर्थयात्रियों का केदारनाथ में पहुंचना जारी है. ऐसे में कई ऐसे यात्री भी पहुंच रहे हैं, जो शारीरिक तौर पर मंदिर तक पहुंच पाने में सफल नहीं हो पाते हैं. माना जा रहा है कि इस कार के जरिए ऐसे लोगों के लिए केदारनाथ धाम में मंदिर परिसर तक लाने-ले जाने की सुविधा दी जाएगी.
केदारनाथ धाम में पहुंची थार
उत्तराखंड सरकार की ओर से यह सुविधा बहाल की गई है. इसके लिए महिंद्रा थार को चिनूक हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचाया गया है. केदारनाथ हेलीपैड से मंदिर परिसर की दूरी करीब 700 मीटर है. थार की सुविधा मिलने से जरूरतमंद तीर्थयात्रियों को तीर्थयात्रा करने में आसानी हो जाएगी.
उत्तराखंड के चार धाम यात्रा में पहुंची थार को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि यात्रियों की सुविधा के लिए किस तरह से सरकार लगातार प्रयास कर रही है. केदारनाथ धाम में महिंद्रा थार देखकर लोगों में काफी उत्साह भी देखा गया. ये कार जब केदार नाथ धाम में पहुंची तो माला पहना कार का स्वागत भी किया गया.
इस गाड़ी से केदारनाथ धाम में काफी चीजों में प्रशासन को सहायता मिलेगी इसलिए इस थार गाड़ी को केदारनाथ धाम भेजा गया है. केदारनाथ में थार को देख तीर्थ यात्री भी अचंभित रह गए. थार गाड़ी केदारनाथ में अब तीर्थ यात्रियों को काफी सुविधा पहुंचाएगी. इसे यात्रियों के स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
यूपी को लेकर वरिष्ठ पत्रकार ने किया नया दावा, NDA या INDIA गठबंधन किसे लगेगा झटका?