Uttarakhand IAS Reshuffle: उत्तराखंड की नौकरशाही में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने अपने सचिवालय में फेरबदल करते हुए 22 अफसरों के विभाग बदल दिए है. गौरतलब है कि गृह विभाग, वन, तकनीकी शिक्षा, शहरी विकास विभाग में फेरबदल किया गया है. इसी के साथ ऊर्जा, परिवहन, कार्मिक,आबकारी, खनन विभाग के अफसर भी बदले गए हैं. चलिए यहां जानते हैं किस अधिकारी को क्या नई जिम्मेदारी दी गई है.
किन अधिकारियों को क्या मिली नई जिम्मेदारी
- अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.इसके साथ ही वे सीएम की अपर मुख्य सचिव भी होंगी.
- मुख्य सचिव एसएस संधू को अतिरिक्त दायित्व मिला है. वे दिल्ली में मुख्य स्थानिक आयुक्त होंगे.
- अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को परिवहन निगम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन कृषि उत्पादन आयुक्त बनाए गए हैं. उन्हें ग्राम्य विकास, शहरी विकास राजस्व विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.
- आर के सुधांशु को वन पर्यावरण का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
- प्रमुख सचिव एल फैनई को समाज कल्याण का आयुक्त बनाया गया है.
- आर मीनाक्षी सुंदरम मुख्यमंत्री के नए सचिव होंगे. मिनाक्षी सुंदरम के पास उर्जा विभाग भी रहेगा.
- अभिनव कुमार अपर प्रमुख सचिव से विशेष प्रमुख सचिव बनाए गए हैं. वह सूचना, खेल और युवा कल्याण विभाग भी देखेंगे. अभिनव कुमार मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव भी होंगे.
- शैलेश बगोली को सचिव कार्मिक सतर्कता और कृषि व उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- अरविंद ह्यांकी से सचिव कार्मिक और सतर्कता बदलकर परिवहन सचिव का दायित्व सौंपा गया है.
- नीतेश कुमार झा से सचिव तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी लेकर सचिव ग्रामीण निर्माण का दायित्व सौंपा गया है.
- राधिका झा के वर्तमान के साथ-साथ सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य, शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.
- सचिन कुर्वे को सचिव ग्राम्य विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले सहित अन्य दायित्व सौंपा गया है.
- रविनाथ रमन को सचिव विद्याल.यी शिक्षा और वीबीआरसी पुरुषोतम को सचिव पशुपालन, दुग्ध. मत्स्य, सहकारिता, महिला डेयरी की जिम्मेदारी दी गई है.
- सौजन्या को वर्तमान के अलावा सचिव लघुस सूक्ष्म उद्योग की जिम्मेदारी सौंपी गई है,
- डॉ पंकज कुमार पांडे को सचिव उद्योगिक विकास, खनन का दायित्व दिया गया है.
- डॉ रंजीत कुमार सिन्हा से सचिव परिवहन पुनर्गठन लेकर सचिव आपदा प्रबंधन पुनर्वास, राज्या आपदा सहित अन्य जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- हरिश चंद्र सेमवार को वर्तमान के साथ सचिव आबकारी आयुक्त सचिव बनाया गया है.
- चंद्रेश यादव को सचवि पुनर्गठन संस्कृति शिक्षा विभाग दिया गया है.
- विजय कुमार यादव से सचिव वन पर्यावरण,जलवायु विभाग ले लिया गया है.
- दीपेंद्र कुमार चौधी से सचिव प्रभारी खेल, उच्च शिक्षा, युवा कल्याण विभाग लेकर सचिव सैनिक कल्याण और राजस्व की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें
Loudspeaker Row: सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद नोएडा में 602 मंदिरों, 265 मस्जिदों को लाउडस्पीकर पर नोटिस