Uttarakhand News: उत्तराखंड के लक्सर के यात्री अगर आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो वे पहले इस खबर को पढ़ लें. दरअसल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर-मुरादाबाद रेल रूट के सीतापुर और रोजा स्टेशन के बीच रेलेव ट्रैक के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम चल रहा है. इस वजह से मुरादाबाद मंडल प्रबंधन ने रेल मुख्यालय से चार दिन का ब्लॉक लेते हुए 16 ट्रेनों को सोमावर से सात जनवरी तक निरस्त कर दिया है. वहीं 20 ट्रेनों का समय और रूट बदलकर चलाया जा रहा है. चलिए जानते हैं किन ट्रेनों को रद्द किया गया है


 इन ट्रेनों को किया गया है रद्द



  • 15211 जननायक एक्सप्रेस 3 और 6 जनवरी को नहीं चलेगी और 15212 ट्रेन 5 जनवरी और 8 जनवरी को रद्द रहेगी.

  • 05043 लखनऊ काठगोदाम स्पेशल 5 जनवरी व 6 जनवरी को और 05044 6 व 7 जनवरी को नहीं चलेंगी.

  • 04511 नौचंदी एक्सप्रेस 5 से 7 जनवरी और 04512 चार से 6 जनवरी तक रद्द रहेंगी.

  • 05127 और 05128 बनारस दिल्ली बनारस स्पेशल 5 से 6 जनवरी को नहीं चलेंगी.

  • 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस 4 से 6 जनवरी तक और 12238 पांच से 7 जनवरी तक नहीं चलेंगी.

  • लखनऊ सहारनपुर स्पेशल ट्रेन भी तीन दिन तक नहीं चलेगी.


बीस अन्य ट्रेनों के रूट और समय में किया गया है बदलाव


इसके साथ ही बीस अन्य ट्रेनों में से कुछ का समय बदलकर चलाया जा रहा है तो कुछ का रूट बदलकर चलाने का फैसला लिया गया है. इसके तलह जम्मू-कोलकाता 6 जनवरी को चार घंटे देरी से चलेगी. वहीं हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस को भी 6 जनवरी को हावड़ा से 5 घंटे की देरी से चलाया जाएगा. नई दिल्ली डिब्रूगढ़ ट्रेन सात जनवरी को नई दिल्ली से 1 घंटा देरी से चलेगी. मुरादाबाद के वरिष्ठ डीसीएम सुधीर कुमार सिंह ने बताया है कि ब्लॉक की वजह से क्ई ट्रेनें रद्द की गई हैं वहीं कुछ ट्रेनों के समय और रूट को बदला गया है.


ये भी पढ़ें


Delhi Teachers University Bill: शिक्षकों की शिक्षा के लिए दिल्ली विधानसभा में बिल पेश, मनीष सिसोदिया ने बताई ये खास बातें


Delhi Airport: फ्लाइट छूट जाने के बहाने लोगों से ऐंठता था पैसे, दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा यात्रियों को ठगने वाला युवक गिरफ्तार