Uttarakhand News: हल्द्वानी में 3 घंटे की मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, कई घरों को नुकसान, 250 लोगों का रेस्क्यू
Haldwani Rain: हल्द्वानी में तीन घंटे हुए मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है. नाले ओवर फ्लो होकर बह रहे हैं जिसने लोगों की धड़कने रोक दी है. प्रशासन लगातार राहत बचाव कार्य में जुटा है.
![Uttarakhand News: हल्द्वानी में 3 घंटे की मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, कई घरों को नुकसान, 250 लोगों का रेस्क्यू uttarakhand many houses damaged due to heavy rain in haldwani 250 people were rescued ann Uttarakhand News: हल्द्वानी में 3 घंटे की मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, कई घरों को नुकसान, 250 लोगों का रेस्क्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/23abf4616730bfc8bc22dbfe80bf23711691545709527275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Heavy Rain in Haldawni: उत्तराखंड के हल्द्वानी में मंगलवार को 3 घंटे तक हुई मूसलाधार बरसात ने शहर में तांडव मचा दिया. जगह-जगह जलभराव और बरसाती नहर ओवरफ्लो होने लगे, जिसकी वजह से कई स्थानों पर लोगों के घरों में पानी घुस गया. खासकर काठगोदाम के कलसिया नाले के कहर ने लोगों को डरा कर रख दिया है. सूचना मिलते ही एसडीएम मनीष कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल वहां पर फंसे डेढ़ सौ लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और खाने की व्यवस्था कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. पहाड़ों में हो रही बारिश से गोला नदी में भारी पानी आया है, जिसके बाद बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं.
हल्द्वानी के कलसिया नाले से घरों को भारी नुकसान हुआ है, अभी तक दो मकान क्षतिग्रस्त बताएं जा रहे हैं, जबकि अभी किसी तरह की कोई जानहानि नहीं है. एसडीएम ने अपील की है कि अनावश्यक लोग घरों से बाहर न निकले और जहां नदी नालों के किनारे लोगों को कोई समस्या है तो वह तत्काल कंट्रोल रूम या हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करें, जिससे तत्काल उन तक मदद पहुंचाई जा सके, साथ ही पुलिस प्रशासन भी अनाउंसमेंट कर रहा है, की लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें. वही नगर निगम की टीम भी शहर में जल भराव को कम करने के लिए नहरों के ओवरफ्लो को कम करने का काम कर रही है.
राहत कार्य लगातार जारी
काठगोदाम क्षेत्र के कलसिया नाले में फंसे करीब 250 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है तथा उनके रहने, खाने और पेयजल हेतु आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं. इसके साथ ही जनपद के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की टीमें लगातार कार्य कर रही है. जनपद में मूसलाधार बारिश के चलते जनहानि को रोकने के लिए श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस की सभी टीमें अलर्ट मोड में है. एसएसपी नैनीताल लगातार जिला के संवेदनशील इलाकों की पुलिस टीमों से संपर्क कर उनसे वहां उत्पन्न हालातों की जानकारी ले रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)