Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग के साथ एक अहम बैठक की. इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है, उससे संबंधित सभी तैयारियां हों जिसके लिए बैठक हुई है.


पिछले साल 17-18 अक्टूबर को आपदा आई थी जिसकी जानकारी हमें पहले मिल गई थी तो हमने अच्छे से तैयारी की थी जिससे जान माल को नुकसान नहीं हुआ था. आगे भी कोई घटना ना हो इसे लेकर बैठक हुई है.


तीन मई से शुरू होगी चार धाम यात्रा


उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरुआत 3 मई से होगी. कोरोना (Corona) की वजह से पिछले 2 साल से यात्रा का सफल संचालन नहीं हो पा रहा था, लेकिन इस बार यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. सरकार के पास व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए करीब एक महीने का वक्त बचा है.



तीन मई को यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलेंगे और 6 मई को बाबा केदार के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खेल दिए जाएंगे. वहीं 8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे. उससे पहले सरकार और शासन द्वारा यात्रा मार्गों समेत मंदिरों में हर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सरकार का संदेश देशभर में बेहतर जा सके.


यात्रा संचालन की जिम्मेदारी मंदिर समिति की भी है


यात्रा संचालन के लिए जितनी जिम्मेदारी सरकार और शासन की है उससे कहीं ज्यादा जिम्मेदारी मंदिर समिति के लोगों की भी है. क्योंकि पूजा -पाठ से लेकर हर व्यवस्थाओं को देखने की जिम्मेदारी मंदिर समिति के लोग के पास ही होती है. ऐसे में केदार बद्री मंदिर समिति ने भी श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं.


बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने यात्रा की तैयारियों को लेकर कहा कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों और सम्बंधित एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि जो भी यात्री देश- विदेश से उत्तराखंड आ रहे हैं उनके साथ अतिथि देवो भव की भावना के साथ व्यवहार किया जाए. 


इसे भी पढ़ें:


UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख घोषित, कल से होंगे एग्जाम, जानें अन्य जरूरी डिटेल्स


UP Police SI Admit Card: इस दिन से आयोजित होगी पीईटी परीक्षा, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड