Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में इन दिनों बारिश और भूस्खलन के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. राज्य में मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में एक बार फिर से भारी बारिश अपना कहर बरपा सकती है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में रेड और येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें से कुछ जिलों में रेड अलर्ट, कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट और कुछ में येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने उत्तराखंड में नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है और चेतावनी जारी की गई है कि लोग नदी नालों से दूर रहे. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश के दौरान कई बरसाती नालों में लोग फंस जाते है या बह जाते हैं. इसके अलावा देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हरिद्वार, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के द्वारा जारी चेतावनी के बाद आज चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल और चमोली के जिलाधिकारियों ने 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित की है.
भारी बारिश के कारण बंद हैं नेशनल और स्टेट हाईवे
बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन के चलते 225 सड़कें बंद हैं. इनमें दो नेशनल हाईवे और 13 स्टेट हाईवे शामिल हैं. शासन के द्वारा मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड में नदी या फिर बरसाती नालों के किनारे रहने वालों लोगों को आगामी 15 अगस्त तक सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इसके पहले उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के किनारे बने घरों और होटलों के ढ़हने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. इन हादसों में राज्य में अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: