Uttarakhand Rain Update: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड के पांच जिलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. आपको बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने 4 जुलाई तक के लिए प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसको देखते हुए कुमाऊं के पांच जिलों में यहां के जिलाधिकारी ने छुट्टी घोषित कर दी है जिनमें नैनीताल उधम सिंह नगर चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा जिले शामिल है बता दें कि मौसम विभाग की चेतावनी पहले भी सही साबित हुई थी जिसे देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है.
आपको बता दें कि मंगलवार को ही तेज बारिश से प्रदेश भर में भारी नुकसान देखने को मिला है. उत्तराखंड के कुमाऊं में लगभग 81 सड़के बंद हुई जब के प्रदेश की अगर बात की जाए तो प्रदेश में 125 सड़कें बंद हो गई थी. जिन्हें खोलने का प्रयास प्रशासन कर रहा है. साथ ही तमाम अधिकारी और कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे. जिन जगहों में सड़कें बंद की गई है उनके नाम पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और नैनीताल के नाम शामिल है.
4 जुलाई को लेकर प्रशासन अलर्ट
फिलहाल शासन ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को सचेत रहने के लिए कहा है. क्योंकि उत्तराखंड में 4 जुलाई को भी भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. मंगलवार को ही बारिश ने उत्तराखंड के कुमाऊं में कई जगहों पर तबाही मचाई थी. उत्तराखंड में कुमाऊं के अंदर के इलाकों में जलभराव की तस्वीर सामने आई थी. इसलिए कई सड़कें बंद होती दिखाई दी है. यहां पर के जगह पर भारी भूस्खलन भी देखने को मिला. फिलहाल 4 जुलाई को लेकर शासन और प्रशासन काफी अलर्ट है. सभी अधिकारियों को अपने फोन खुले रखने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी, कई जिलों में जलभराव की समस्या से परेशान हुए लोग