Dehradun News: देहरादून में अगर सबकुछ ठीक रहा और समय पर काम हुआ तो साल 2026 तक यहां के लोगों को भी मेट्रो नियो (Metro Neo) की सौगात मिल जाएगी. माना जा रहा है कि जल्द केंद्र सरकार से इसको लेकर मंजूरी दे दी जाएगी. जिसके बाद इस मेट्रो के निर्माण काम को पूरा होने में साढ़े तीन साल का समय लगेगा. मेट्रो के आने से जहां देहरादून (Dehradun) में जाम से शहरवासियों को निजात मिलेगी तो हीं उनका सफर भी आरादायक हो सकेगा.
केन्द्र से मंजूरी के बाद शुरू होगा काम
देहरादून शहर में मेट्रो नियो की सौगात के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और काम शुरू करने के लिए केंद्र की मंजूरी का इंतजार हो रहा है. माना जा रहा है कि अगले तीन माह के भीतर केंद्र की ओर से मंजूरी के बाद मेट्रो नियो का काम शुरू कर दिया जाएगा. आईए आपको बताते हैं कि देहरादून शहर में मेट्रो का रूट किस तरह से होगा.
इन रूटों पर दौड़ेगी नियो मेट्रो
देहारदून शहर में मेट्रो नियो के दो कॉरिडोर बनेंगे, पहला- नॉर्थ साउथ कॉरिडोर आईएसबीटी से गांधी पार्क तक जाएगा. इस रूट पर आईएसबीटी से सेवलाकलां-आईटीआई-लालपुल-चमनपु री-पथरीबाग-रेलवे स्टेशन-देहरादून कोर्ट-घंटाघर होकर गांधी पार्क तक मेट्रो चलेगी. जबकि दूसरा- ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर एफआरआई से रायपुर तक होगा. इसमें एफआरआई से बल्लुपुर चौक-आईएमए ब्लड बैंक, दून स्कूल-मल्होत्रा बाजार-घंटाघर-सीसीएमसी-आराघर चौक-नेहरू कॉलोनी-रिस्पना पुल-अपर बद्रीश कॉलोनी-अपर नत्थनपुर-ऑर्डिनेंस फैक्ट्री-हाथी खन्ना चौक होकर रायपुर तक होगा
मेट्रो नियो के 25 स्टेशन बनेंगे
देहरादून में मेट्रो नियो के कुल 25 स्टेशन बनेंगे. इनकी लंबाई कुल साढ़े 22 किमी है. उम्मीद है कि सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल 2023 में मेट्रो नियो का काम शुरू हो जाएगा और देहरादून वासियों को आरामदायक सफर मिलेगा. जहां-जहां से मेट्रो दौड़ेगी वहां के आसपास के इलाके को नये सिरे से विकास किया जाएगा. जिसमें रेजिडेंशियल, कार्मिशियल, एजुकेशनल सोसाइटी डेवलप की जाएगी. जिससे लोगों की ट्रेवल डिमांड कम रहेगी और बाहर जाने के लिए घर के बाहर पर ही मेट्रो स्टेशन होगा.
इस प्रोजेक्ट में कितनी लागत आएगी
मेट्रो नियो के इस प्रोजेक्ट में साढ़े अठारह सौ करोड़ रुपये की लागत आएगी. हालांकि अभी पांच साल हो चुके हैं लेकिन कई कारणों से मेट्रो का काम आगे नहीं बढ़ पाया है, लेकिन अब मेट्रो कॉरपोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही इसपर काम शुरू होने जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि 2026 तक देहरादून में मेट्रो दौड़नी शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-