Agnipath Scheme: उत्तराखंड के मंत्री गणेश जोशी का दावा- कांग्रेस के गिने-चुने नेता कर रहे विरोध, नहीं पड़ेगा फर्क
उत्तराखंड में बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अग्निपथ का विरोध कांग्रेस के कुछ गिने-चुने नेता ही कर रहे हैं.
![Agnipath Scheme: उत्तराखंड के मंत्री गणेश जोशी का दावा- कांग्रेस के गिने-चुने नेता कर रहे विरोध, नहीं पड़ेगा फर्क uttarakhand minister ganesh joshi claims only few congress leaders are opposing agnipath scheme ann Agnipath Scheme: उत्तराखंड के मंत्री गणेश जोशी का दावा- कांग्रेस के गिने-चुने नेता कर रहे विरोध, नहीं पड़ेगा फर्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/22/8b7d11f61668e7b34aa5d16714383f2c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर कहा कि इसका विरोध कांग्रेस के कुछ गिने-चुने नेता कर रहे हैं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह पहले अग्निपथ को पढ़ें और समझें फिर प्रतिक्रिया दें. उन्होंने यह बात मसूरी में बीजेपी की कार्यसमिति (BJP Working Committee) की बैठक कही जहां वह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे.
'मील का पत्थर साबित होगी अग्निपथ योजना'
गणेश जोशी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'अग्निपथ योजना का सबसे ज्यादा विरोध बिहार में हो रहा है. उत्तराखंड में तो ना के बराबर ही इसका विरोध हुआ है. उत्तराखंड राष्ट्र भक्तों की भूमि है. उत्तराखंड से प्रत्येक परिवार का सदस्य देश की सेवा कर रहा है. जो लोग विरोध कर रहे हैं वे राजनीति से प्रेरित हैं. कांग्रेस के कुछ नेता गिने-चुने नेता इसका विरोध कर रहे हैं इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. '
उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी. इससे देश के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और देश भी मजबूत होगा. गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अग्निवीरों को पुलिस और आपदा प्रबंधन में नौकरी देने की बात की है. देश में बेरोजगारी दर को कम करने के लिए अग्निपथ मील का पत्थर साबित होगा
Azamgarh By Election: आजमगढ़ उपचुनाव की वोटिंग से पहले मायावती का बड़ा दावा, जानें- क्या कहा?
'...इसलिए केंद्र में बहुमत की सरकार है'
कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान कहा कि बीजेपी दुनिया की नंबर एक पार्टी बन गई है और इसके सदस्यों की संख्या 16 करोड़ से अधिक है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी पार्टी की परंपरा के अनुसार हर तीन से छह महीने में पार्टी के कार्य समिति की बैठक होती है जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाती है.केंद्र और राज्य की सरकारों के द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यो की भी समीक्षा होती है. वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलता है और सभी कार्यकर्ता उन मार्गों पर चलने की कोशिश करते हैं जिससे पार्टी और देश को मजबूत बनाया जा सके और यही कारण है कि बीजेपी जिसकी कभी लोकसभा में दो सीट हुआ करती थी आज केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार काम कर रही है.'
ये भी पढ़ें -
UP Taxi Fare Hike: यूपी में अब महंगा होगा सफर! टैक्सी, ऑटो और टेंपो का बढ़ सकता है किराया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)